Mahindra Scorpio ने मचाया धमाल, लम्बी वेटिंग के बावजूत लोग कर रहे इंतजार फीचर्स में और लुक Fortuner से आगे

 
mahindra scorpio

दमदार इंजन पॉवर के साथ Mahindra Scorpio ने मचाया धमाल, लम्बी वेटिंग के बावजूत लोग कर रहे इंतजार लुक और फीचर्स में Fortuner से आगे। Mahindra Scorpio N समेत महिंद्रा के कुछ और भी मॉडल्स हैं जो मार्केट में काफी धमाल मचा रहे हैं. इन गाड़ियों की डिमांड इतनी ज्यादा है कि वेटिंग पीरियड 18 महीने तक जा पहुंचा है. महिंद्रा स्कार्पियो की खास बात यह है की इसमें बेहद शानदार फीचर्स मिलते है और लुक के मामले में भी स्कार्पियो अन्य SUV से लाख गुना बेहत है। 

 

नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा पिछले लंबे समय से सप्लाई चैन की समस्या से जूझ रही है जिस वजह से XUV700, Scorpio N और Thar जैसे कंपनी के पॉपुलर SUV मॉडल्स का वेटिंग पीरियड बढ़ता जा रहा है। अब तो आलम ये है कि महिंद्रा का एक मॉडल तो ऐसा है जिसे आज बुक करने पर गाड़ी आपको अगले साल यानी 2024 में जाकर मिलेगी। महिंद्रा की स्कॉर्पियो एन वेरिएंट को लॉन्च हुए लगभग एक साल हुआ है लेकिन इस कार का क्रेज ऐसा है जो कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। बता दें कि इस कार का वेटिंग पीरियड 18 महीने तक जा पहुंचा है। आप भी अगर महिंद्रा के इस मॉडल को लेने का प्लान कर रहे हैं तो आपका ये जान लेना बेहद ही जरूरी है कि किस वेरिएंट पर कितने वेटिंग पीरियड चल रहा है।

यह खबर भी पढ़ें: दुनिया की ये जो 6 महीने एक देश में और 6 महीने दूसरे देश में, बदल जाते हैं नियम-कानून

2022 Mahindra Scorpio N

Mahindra Scorpio-N में मिलते है लल्लनटॉप फीचर्स

  • Mahindra ने Bosch से AdrenoX टेक्नोलॉजी ली है और यह AdrenoX कनेक्टिविटी एप्लिकेशन के जरिए स्मार्टफोन और स्मार्ट-वॉच दोनों पर एक्सेस के साथ 60 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स देता है। यात्रियों के मनोरंजन के लिए, नई स्कॉर्पियो एन में 3डी साउंड स्टेजिंग के साथ सोनी के 12-स्पीकर सिस्टम मिलते हैं। 
  • यह AdrenoX द्वारा संचालित एक बड़े 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है, जिसे हम पहले ही नई XUV700 पर देख चुके हैं। यह एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट के साथ एलेक्सा कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है।
  • इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, सभी 3-पंक्तियों के लिए एयर वेंट, वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल और कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं। एसयूवी में ADAS फीचर्स नहीं होंगे, जो XUV700 में दिए गए हैं। इसमें मौजूदा मॉडल में साइड-फेसिंग बेंच सीटों के बजाय फ्रंट-फेसिंग तीसरी पंक्ति की सीटें भी मिलेंगी। 

यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!

maxresdefault 47 1

Mahindra Scorpio-N में मिलते हैं शानदार सेफ्टी फीचर्स
नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन कई सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी। इसकी फीचर लिस्ट में ABS के साथ EBD, मल्टीपल एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल डिसेंट कंट्रोल और अन्य फीचर्स शामिल हैं। 

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

Mahindra Scorpio-N में मिलती है दमदार इंजन पॉवर
नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में एमस्टैलियन पेट्रोल इंजन है जो 200 PS का पावर और 380 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरा ऑप्शन एमहॉक डीजल इंजन है जो 175 PS का पावर और 400 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और महिंद्रा के 4 XPLOR 4WD सिस्टम के साथ 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर एटी शामिल हैं।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

mahindra scorpio n manufacturing 1

इन गाड़ियों से होता हैं Mahindra Scorpio का मुकाबला
Mahindra Scorpio-N एसयूवी का भारतीय बाजार में मुकाबला Tata Safari (टाटा सफारी), Tata Harrier (टाटा हैरियर), Hyundai Alcazar (ह्यूंदै अलकाजार), Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा), Kia Seltos (किआ सेल्टोस) और MG Hector Twins (एमजी हेक्टर ट्विन्स) से है।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

maxresdefault 49

Mahindra Scorpio-N की कीमत

वैरिएंट पेट्रोल MT पेट्रोल AT डीजल MT डीजल AT
Z2 12.74 लाख रुपये 13.24 लाख रुपये
Z4 14.24 लाख रुपये 16.20 लाख रुपये 14.74 लाख रुपये 16.70 लाख रुपये
Z6 15.64 लाख रुपये 17.60 लाख रुपये
Z8 17.64 लाख रुपये 19.60 लाख रुपये 18.14 लाख रुपये 20.10 लाख रुपये
Z8L 19.54 लाख रुपये 21.10 लाख रुपये 20.04 लाख रुपये 21.60 लाख रुपये

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web