Kia ने अपनी इन 3 कारों में भर दी और ताकत, पुराने इंजन को बदला! अब कम कीमत में एलेक्सा जैसा स्मार्ट फीचर

किआ मोटर्स ने अपनी इन 3 कारों में अब और ताकत भर दी है। कंपनी ने पुराने इंजन को भी बदल दिया है। अब ग्राहकों को कम कीमत में ही एलेक्सा जैसा स्मार्ट फीचर देखने को मिलेगा। आइए इनकी कीमतें जानते हैं।
नई दिल्ली। कोरियाई कार निर्माता कंपनी किआ ने भारतीय बाजार में अपनी तीन सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों के अपडेट मॉडल को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने 2023 सेल्टोस, 2023 सोनेट और 2023 कैरेंस को मार्केट में उतार दिया है, जो अब नए BS6 फेज-2 एमिशन नॉर्म्स को पूरा करते हैं। कंपनी अब इन तीनों कारों में अपडेटेड इंजन और कई खास फीचर ऑफर करती है, जो इन तीनों मॉडल को पहले से ज्यादा अट्रैक्टिव ऑप्शन बनाते हैं। आइए अब इन तीनों नई कारों (2023 सेल्टोस, 2023 सोनेट, 2023 कैरेंस) की कीमत और लेटेस्ट अपडेट्स के बारे में जानते हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
नए आरडीई (Real Driving Emission -RDE) नॉर्म्स के साथ 2023 किआ सोनेट की कीमत अब 7.79 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि 2023 किआ सेल्टोस की कीमत 10.89 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं, 2023 किआ कैरेंस (2023 Kia Carens) की कीमत 10.45 लाख रुपये से शुरू होती है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। फिलहाल, किआ की कार्निवल एमपीवी को अभी अपडेट किया जाना बाकी है।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
E20 फ्यूल से चलने के लिए तैयार
2023 Kia Sonet, Seltos और Carens को अब अपडेटेड पेट्रोल इंजन मिलते हैं, जो अब E20 फ्यूल से चलने के लिए तैयार हैं। सोनेट को पुराना पेट्रोल इंजन ही मिलता है, जबकि सेल्टोस और कैरेंस को एक नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 1.4-लीटर टी-जीडीआई (T-GDI - Turbocharged Gasoline Direct Injection) मोटर की जगह लेता है। न्यू मोटर हुंडई मोटर ग्रुप (Hyundai Motor Group) का हिस्सा है। यह 1500-3500rpm के बीच 158bhp की पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
कंपनी ने कारों के इंजन को किआ अपडेट
किआ सोनेट (Kia Sonet) के 1.5-लीटर WGT (WGT- Wastegate Turbocharger) डीजल इंजन को अब अपडेटेड 1.5-लीटर VGT (VGT- Variable-geometry turbochargers) डीजल से बदल दिया गया है। अपडेटेड इंजन 114bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है, जो पुराने इंजन की तुलना में 14bhp ज्यादा है। वहीं, 2023 सेल्टोस (Seltos) और कैरेंस (Carens) में भी 1.5 डीजल इंजन मिलता है, जो 113bhp की पावर और 114bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा किआ की सभी डीजल कारों को अब मानक के रूप में 6-स्पीड इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (IMT) मिलता है।
ऑटोमेकर का कहना है कि IMT टेक्नोलॉजी को जबरदस्त ग्राहक प्रतिक्रिया मिली है। किआ कारें अब 6-स्पीड IMT वाले टर्बो पेट्रोल ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध होंगी। इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन भी होगा। 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन सेल्टोस और कैरेंस को पॉवर देता है, जबकि सोनेट को बेस वैरिएंट पर 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स मिलता रहेगा।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
मिलेगा ये खास फीचर
फीचर की बात करें तो 2023 किआ रेंज में अब मानक के रूप में आइडल स्टॉप/स्टार्ट फीचर मिलता है। नए फीचर के तौर पर मॉडल्स में किआ कनेक्ट स्किल फॉर अमेजन एलेक्सा शामिल किया गया है, जो एक बेहतरीन फीचर है। इसके जरिए आप कार में लगे फीचर्स को कमांड देकर कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा सभी फीचर एक पहले वाले ही मिलते हैं।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप