Jio का प्लान फ्लॉप किया Airtel ने - अब 35 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग-डेटा मिलेगा

 
airtel recharge plan

नई दिल्ली। Airtel अपने ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन प्लान पेश किया है कंपनी के प्लान में यूजर्स को 35 दिनों की वैधता मिलती है। इस प्लान की कीमत 289 रुपया है। इस कीमत पर 35 दिनों की वैलिडिटी इसके अलावा किसी प्लान में अभी तक नहीं देखने को मिला है। इस प्लान के बारे में एयरटेल की वेबसाइट और मोबाइल एप पर जानकारी दी गई है। आइए एयरटेल के इस प्लान के बारे में जानते हैं।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

भारती एयरटेल का 289 रुपये वाला प्लान एक नया प्रीपेड प्लान है, जो 35 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को 4GB डेटा, 300 SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही एयरटेल थैंक्स के अतिरिक्त लाभ भी शामिल हैं, जैसे अपोलो 24×7 सर्कल, मुफ्त हेलोट्यून्स और मुफ्त विंक म्यूजिक। इस प्लान को इस्तेमाल करने पर रोजाना 8.25 रुपये का खर्च आता है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

अगर आप इससे भी ज्यादा किफायती प्लान देखना चाहते हैं तो 199 रुपये वाला प्लान देख सकते हैं। इस प्लान में 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है। 289 रुपये का यह प्लान एयरटेल थैंक्स के समान लाभ प्रदान करता है, जहां उपयोगकर्ताओं को 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300 एसएमएस मिलते हैं। इसके बावजूद 199 रुपये वाले प्लान की रोजाना कीमत 6.63 रुपये है, जो असल में 289 रुपये वाले प्लान से ज्यादा किफायती है।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

बता दें, 199 रुपये वाले प्लान में आपको 5G की सुविधा नहीं मिलेगी। भारती एयरटेल देशभर में तेजी से 5G लॉन्च कर रही है और ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा का आनंद लेने की सुविधा भी दे रही है। यदि आप 239 रुपये या उससे अधिक के प्रीपेड प्लान से रिचार्ज करते हैं, तो आप एयरटेल से असीमित 5जी डेटा का आनंद ले सकते हैं।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web