इंटरनेट यूज करने का असली मजा देगी Jio की नई सर्विस, बहुत कुछ है खास

 
jio news

रिलायंस जियो यूजर्स के इंटरनेट एक्सपीरियंस को फिर से बदलने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए कंपनी इस साल के आखिर तक अपनी नई सर्विस जियो एयर फाइबर को लॉन्च कर सकती है। आइए जानते हैं डीटेल।

 

नई दिल्ली। इंटरनेट की दुनिया में रिलायंस जियो (Reliance Jio) बड़ा धमाका करने वाला है। कंपनी आने वाले महीनों में अपनी नई सर्विस को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जियो की इस नई सर्विस का नाम Air Fiber है। इस सर्विस के जरिए कंपनी जियो की कनेक्टेड होम स्ट्रैटिजी को आगे बढ़ाना चाहती है। एयर फाइबर की मदद से यूजर्स को बिना वायर हाई-स्पीड इंटरनेट का मजा मिलेगा। कंपनी ने इस प्रोडक्ट को इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 में शोकेस किया था। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

10 करोड़ घरों तक सर्विस पहुंचाने का टारगेट
जियो एयर फाइबर एक गेम चेंजिंग प्रोडक्ट होगा। ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रेसिडेंट किरण थॉमस ने कहा है कि यह प्रोडक्ट जल्द इंडियन मार्केट में एंट्री करेगा। अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह इस साल के खत्म होने से पहले लॉन्च हो जाएगा। कंपनी अगले दो-तीन साल में इसे 10 करोड़ घरों तक पहुंचाने का टारगेट लेकर चल रही है। जियो एयर फाइबर सर्विस 5G नेटवर्क की मदद से कंपनी के होम ब्रॉडबैंड बेस को बढ़ाने का भी काम करेगा। एयर फाइबर वाई-फाई 6 के अलावा 40 पर्सेंट फास्ट इंटरनेट स्पीड देगा।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

शानदार स्पीड और बेहतरीन कवरेज
कंपनी ने इस सर्विस के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी प्लानिंग को वेरिफाइ करने के साथ ही इंस्टॉलेशन प्रोसेस और कुछ इलाकों में पायलट प्रोजेक्ट के जरिए सर्विस स्टेबिलिटी को भी चेक किया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि जियो एयर फाइबर सर्विस डिफ्रेंशिएटेड स्पेक्ट्रम होल्डिंग की मदद से कैपेसिटी, स्पीड और बेहतरीन कवरेज ऑफर करेगी। जियो ने यह भी कहा कि एयर फाइबर होम गेटवे की मदद से 1000 स्क्वेयर फीट तक वाई-फाई कवरेज देगा।  

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web