Airtel के इस प्लान को Jio नहीं दे सकता टक्कर! मात्र 150 रुपये में पूरे साल लें Unlimited डेटा-कॉल का मज़ा

 
airtel plan

अगर आप कम पैसे खर्च कर डेटा, फ्री कॉल-एसएमस और ओटीटी प्लेटफार्म का फायदा उठाना चाहते हैं तो ये प्लान आपके लिए है। इससे रिचार्ज करने के बाद आप हर महीने रिचार्ज कराने के झंझट से भी मुक्त हो जाएंगे। 

 

नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनी जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) में लगातार एक दूसरे से ज्यादा यूजर्स पाने की होड़ लगी हुई है। यही वजह है कि दोनों कंपनियां अपने ग्राहकों को खुश रखने के लिए लगातार नए-नए सस्ते प्लान्स ला रही हैं। अगर आप भी कम पैसे खर्च कर डेटा, फ्री कॉल-एसएमस और ओटीटी प्लेटफार्म का फायदा उठाना चाहते हैं तो ये प्लान आपके लिए है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

इस प्लान से रिचार्ज करने के बाद आप हर महीने रिचार्ज कराने के झंझट से भी मुक्त हो जाएंगे। यहां हम बात कर रहे हैं एयरटेल के सबसे सस्ते सालभर के प्लान के बारे में जिसकी कीमत 1,799 रुपये है। आइए डिटेल में बताते हैं आपको इस प्लान की सभी खासियतों के बारे में: 

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

Airtel का 1,799 रुपये प्लान क्यों है खास?
एयरटेल का 1799 रुपये वाला ये प्लान कई सारे फायदों के साथ आता है। इसमें ग्राहकों को पूरे एक साल यानी 365 दिन की वैलिडिटी दी जाती है। यानी एक बार रिचार्ज कर सालभर की छुट्टी हो जाती है। लंबी वैलिडिटी वाले इस प्लान में 24GB डेटा मिलता है। इस डेटा के खत्म होने के बाद ग्राहकों से 50p/MB चार्ज किया जाता है। ग्राहक चाहें तो डेटा वाउचर एडिशनल डेटा के लिए खरीद सकते हैं। 

एयरटेल के सालभर वाले इस प्लान में पूरे साल कॉलिंग फ्री रहती है साथ ही एयरटेल के इस प्लान में 3600 SMS भी दिए जाते हैं। हालांकि, SMS के लिए डेली लिमिट 100 रखी गई है। प्लान में लोकल, STD और रोमिंग में अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जाती है। 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

मिलेंगे ये फायदे भी  
इस सबके अलावा इस प्लान में ग्राहकों को 3 महीने के लिए फ्री हेलोट्यून्स, Wynk म्यूजिक और Apollo 27|7 Circle का मुफ्त में  सब्सक्रिप्शन, FASTag रिचार्ज पर 100 रुपये कैशबैक दिया जाता है। इस प्लान का खर्च 200 रुपए से भी कम है। वहीं अगर रोज के खर्च की बात की जाए तो ये 5 रुपए से भी कम का पड़ता है। यानी 5 रुपए के रोजाना खर्च में आप कॉल, डेटा और SMS सब चीजों का फायदा ले सकते हैं।  

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web