मुकेश अंबानी INSURANCE सेक्टर में, Jio Phone की तरह सबसे सस्ता Jio जीवन बीमा

 
mukesh ambani

नई दिल्ली। टेलीकम्युनिकेशंस इंडस्ट्री में अपने तमाम राइवल्स को धूल चटाने के बाद मुकेश अंबानी ने अब भारत की सबसे बड़ी सरकारी इंश्योरेंस कंपनी, भारतीय जीवन बीमा निगम को खुली चुनौती दे दी है। उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में इस बात का ऐलान किया कि, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के माध्यम से भारत के नागरिकों को जीवन बीमा सहित सभी प्रकार की बीमा योजनाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। 

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

LIC की हालत BSNL जैसी हो जाएगी ?
गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की टेलीकम्युनिकेशन कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड, एक जमाने में पूरे भारत पर राज किया करती थी। एयरटेल सहित तमाम कंपनियां मैदान में उतरी लेकिन कोई भी बीएसएनएल से प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाती थी। फिर 3G मोबाइल का जमाना आया और इस बहाने बीएसएनएल की एक टांग टूट गई। 4G मोबाइल आने के बाद बीएसएनएल की सेवाएं भारत के केवल उन इलाकों में रह गई है जहां दूसरी कोई कंपनी नहीं पहुंची। सवाल यह है कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के मैदान में आ जाने के बाद क्या LIC की हालत भी ऐसी ही हो जाएगी। डरना जरूरी है क्योंकि इस बार जो सामने खड़ा है, वह भारतीय रिटेल बाजार का पहलवान नहीं बल्कि बादशाह है। मजेदार बात यह है कि, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी में एलआईसी ने भारी-भरकम निवेश किया है।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

मुकेश अंबानी ने बताया LIC को घुटनों कैसे लाएंगे
एजीएम में मुकेश अंबानी ने कहा कि वो डेटा एनालिटिक्स का इस्तेमाल करके ग्राहकों के लिए ऐसे प्रोडक्ट्स तैयार करेगी, जो उनके लिए सही होगा। इतना ही नहीं मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ग्लोबल प्लेयर्स के साथ मिलकर सीमलेस डिजिटल इंटरफेस की मदद से इंश्योरेंस प्रोडक्ट लॉन्च करेगी। इस घोषणा के साथ ही भारत के बीमा बाजार में तनाव की स्थिति बन गई है, हालांकि इसका फायदा ग्राहकों को होना है। बीमा सेक्टर में रिलायंस के उतरने से प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, जिसका लाभ ग्राहकों को होगा। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web