आपके Android स्मार्टफोन में अगर मौजूद हैं ये ऐप्स तो तुरंत करें इन्हें डिलीट, नहीं तो लेने के देने पड़ जाएंगे

 
android virus apps

नई दिल्ली। Google अपने ओएस Android में नए फीचर्स देने के साथ उसे लगातार सुरक्षित बनाने में भी लगा रहता है। यही कारण है प्ले स्टोर पर यदि किसी ऐप से यूजर्स के लिए खतरा उत्पन्न होता है तो गूगल उसे तुरंत अपने स्टोर से डिलीट कर देता है। अब फिर से कुछ ऐप्स की वजह से यूजर्स और उनके डेटा के सुरक्षित होने पर सवाल उठे लगे हैं। लेकिन गूगल ने इस बार भी स्टोर से इन ऐप्स को डिलीट कर दिया हैं।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

साइबर सेक्युर्टी टीम के अनुसार गूगल ने अपने प्ले स्टोर से कुल 12 ऐप्स को डिलीट कर दिया है। बताया जा रहा है कि ये सभी ऐप्स यूजर्स को ऐड दिखाकर उनके फोन में मौजूद डेटा को चोरी कर कर रही थी। यूजर्स को पता ही नहीं चल पा रहा था कि उन्हें कितना बड़ा धोका दिया जा रहा है। इस टीम की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इन 12 में से कुछ ऐप्स बेहद मशहूर हैं जिन्हें प्ले स्टोर से करीब 5 मिलियन डाउनलोड मिल चुके हैं।

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

रिपोर्ट में यह बताया गया है कि दिसंबर 2022 में adware trojans और स्पाइवेयर के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। इसी दौरान प्ले स्टोर पर कई नए थ्रेट्स भी पाये गए हैं। इनमें से कई फेक ऐप्स और ट्रोजन पाये गए हैं।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

कौन सी हैं वो ऐप्स

  • Golden Hunt
  • Reflector
  • Seven Golden Wolf blackjack
  • Unlimited Score
  • Big Decisions
  • Jewel Sea
  • Lux Fruits Game
  • Lucky Clover
  • King Blitz
  • Lucky Hammer

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

अब क्या करें
अब यदि आपने इन ऐप्स में से कोई भी डाउनलोड नहीं की है, तो आप सुरक्षित हैं। प्ले स्टोर से गूगल इन ऐप्स को हटा चुका है। लेकिन यदि आपके android स्मार्टफोन में अभी भी इनमें से कोई ऐप मौजूद हैं, तो आप उसे तुरंत डिलीट कर दें। इससे आप सुरक्षित हो जाएंगे।  

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web