अडानी ग्रुप का मूड बिगाड़ा इक्रा ने, निगेटिव रेटिंग दी दो कंपनियों को, एजेंसी को ये है डर

 
adani

हिंडनबर्ग रिसर्च ने 24 जनवरी को प्रकाशित अपनी रिपोर्ट में अडानी समूह पर कंपनियों के शेयरों में गड़बड़ी और धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया। हालांकि, समूह ने आरोपों को आधारहीन बताते हुए उसे खारिज कर दिया।

 

नई दिल्ली। शेयर बाजार में रिकवरी और रोड शो से मिल रहे मजबूत रिस्पॉन्स के बीच गौतम अडानी समूह को बड़ा झटका लगा है। अडानी समूह को ये झटका रेटिंग एजेंसी इक्रा ने दिया है। रेटिंग एजेंसी इक्रा ने अडानी समूह की दो कंपनियां-अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड के आउटलुक को संशोधित कर निगेटिव कर दिया है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

इक्रा की रहेगी नजर
इक्रा ने यह भी कहा कि वह समूह की प्रतिस्पर्धी दरों पर इक्विटी या बॉन्ड के जरिये घरेलू और वैश्विक बाजारों से कर्ज जुटाने की क्षमता पर नजर रखेगी। इक्रा ने कहा कि अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद समूह की कंपनियों के शेयरों की कीमतों में तेज गिरावट के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में बॉन्ड के जरिये जो राशि जुटायी गयी थी, उसके रिटर्न में कमी आई है। इससे समूह की जो वित्तीय स्तर पर मजबूती थी, उसमें कमी आई है। इसको देखते हुए आउटलुक में संशोधन किया गया है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

कंपनियों पर जांच का जोखिम
रेटिंग एजेंसी ने कहा कि समूह की मजबूत वित्तीय स्थिति और अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड के कर्ज के बड़े हिस्से को लौटाने को लेकर जो ट्रैक रिकॉर्ड है, उसकी प्रमुख ताकत थी। उसके मजबूत पक्ष पर निगेटिव असर पड़ा है। इक्रा ने कहा कि समूह की इकाइयों पर विनियामक / कानूनी जांच का जोखिम है।

इसके साथ ही अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के कर्ज गुणवत्ता पर पड़ने वाले प्रभाव पर नजर रखी जाएगी। रेटिंग एजेंसी ने यह भी कहा कि कंपनी का कर्ज को लेकर स्थिति अभी भी मजबूत बनी हुई है। कंपनी ने जो अंतरराष्ट्रीय बॉन्ड के जरिये 65 करोड़ डॉलर का कर्ज ले रखा है, उसे 2024-25 में लौटाना है।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

बता दें कि हिंडनबर्ग रिसर्च ने 24 जनवरी को प्रकाशित अपनी रिपोर्ट में अडानी समूह पर कंपनियों के शेयरों में गड़बड़ी और धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया। हालांकि, समूह ने आरोपों को आधारहीन बताते हुए उसे पूरी तरह खारिज कर दिया।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web