अपनी न्यू जनरेशन कार से पर्दा उठाया हुंडई ने, 528 लीटर का बूट स्पेस; डिजाइन ऐसी कि नजर नहीं हटेगी; देखें टीजर

हुंडई ने अपनी वरना सेडान जनरेशन 6 मॉडल के एक्सटीरियर का टीजर जारी कर दिया है। इसके रियर केबिन से पर्दा उठ गया है। 21 मार्च को लॉन्च होने वाली इस कार की बुकिंग 25,000 के टोकन अमाउंट में की जा सकते है।
नई दिल्ली। हुंडई मोटर इंडिया 21 मार्च 2023 को एक बेहतरीन कार लॉन्च करने वाली है। इसके लॉन्च होने से पहले अपकमिंग न्यू जेनरेशन की वरना सेडान के बारे में कुछ डिटेल्स का खुलासा हुआ है। ऑल न्यू हुंडई वरना एक फ्यूचरिस्टिक न्यू लैंग्वेज डिजाइन के साथ आने वाली है। कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। यह मॉडल अपने लॉन्च के साथ कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में नए मानक स्थापित करने का वादा करती है। फिलहाल, अभी के लिए हुंडई (Hyundai) ने इस नई सेडान के डायमेंशन्स का खुलासा किया है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
कार का डायमेंशन
2023 हुंडई वरना में 2,670mm का व्हीलबेस देखने को मिलेगा। यह कार 1,765mm वाइड होगी। कार का व्हीलबेस 70mm लंबा होगा। कार अपने पुराने मॉडल की तुलना में 36mm चौड़ी होगी। रियर में लंबा व्हीलबेस होने के कारण ज्यादा स्पेस देखने को मिलेगा।। हुंडई का कहना है कि मॉडल अच्छे लेगरूम के साथ घुटने को कंफर्ट देगा। इसका केबिन काफी स्पेसियस होगा। इसके साथ ही कार में बैठने वाले लोगों को अच्छा खासा शोल्डर रूम मिल सकेगा।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
528 लीटर का बूट स्पेस
इसके अलावा न्यू जेनरेशन की हुंडई (Hyundai) को 528 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा, जो कि इस सेगमेंट में सबसे अच्छा है। ऑटोमेकर फोन होल्डर, मल्टीपल बॉटल होल्डर्स, मल्टीपर्पस कंसोल, कूल्ड ग्लोवबॉक्स देखने को मिल सकता है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
ADAS सेफ्टी फीचर
2023 वरना एक प्रीमियम केबिन फीचर के साथ एक डुअल-टोन ब्लैक और बेज कलर स्कीम के साथ आएगी। डैशबोर्ड पर प्रीमियम लेदरेट अपहोल्स्ट्री, सॉफ्ट-टच टेक्सचर और बहुत कुछ मिलने की उम्मीद है। नई वरना केवल पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ आने के लिए तैयार है। मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ दोनों कारों में एस्पिरेटेड और टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलेंगे। अफवाह यह भी है कि नए मॉडल में ADAS सेफ्टी फीचर भी देखने को मिलेगा। फिलहाल अन्य डिटेल्स आने वाले हफ्तों में सामने आ जाएंगी।
Imagine enhanced luxury and generous sense of spaciousness in the all-new Hyundai VERNA. Get ready to experience a futuristic design and ferocious performance.
— Hyundai India (@HyundaiIndia) March 2, 2023
Bookings open.#Hyundai #HyundaiIndia #AllNewVerna #Spacious #Luxury #Futuristic #Ferocious pic.twitter.com/hSodFHWPQs
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
हुंडई के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ने क्या कहा?
हुंडई के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग ने कहा कि नई हुंडई वरना का कॉन्सेप्ट स्मार्ट और मोबिलिटी को इंस्पायर करने के लिए की गई है। हमने इस नई सेडान को एक इन-केबिन एक्सपीरियंस के लिए लग्जरी और स्पेस को बढ़ाकर ग्राहकों की अपेक्षाओं के अनुसार डेवलप किया गया है। अपने प्रीमियम और अप-मार्केट इंटीरियर्स, एडवांस टेक्नोलॉजी और फ्यूचर के डिजाइन के साथ बिल्कुल-नई Hyundai VERNA हमारे ग्राहकों को रोमांचित करेगी और सेडान सेगमेंट के प्रति एक कनेक्शन पैदा करेगी।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप