Hyundai Exter के लॉन्च से पहले सामने आई इंटीरियर की झलक

हुंडई मोटर इंडिया बहुत जल्द अपनी धांसू एसयूवी एक्सटर को लॉन्च करने वाली है। लॉन्चिंग से पहले गुरुवार को कंपनी ने अपकमिंग एक्सटर माइक्रो एसयूवी के इंटीरियर इमेट और डिटेल्स का खुलासा किया है।
नई दिल्ली। हुंडई मोटर इंडिया बहुत जल्द अपनी धांसू एसयूवी एक्सटर को लॉन्च करने वाली है। लॉन्चिंग से पहले गुरुवार को कंपनी ने अपकमिंग एक्सटर माइक्रो एसयूवी के इंटीरियर इमेट और डिटेल्स का खुलासा किया है। यह मॉडल कनेक्टेड टाइप 8-इंच HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 4.2-इंच कलर TFT मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले के साथ एक एडवांस डिजिटल क्लस्टर से लैस होगी, जो ब्लूलिंक टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। SUV 60 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स, 90 एम्बेडेड वॉयस कमांड और ओवर-द-एयर (OTA) इंफोटेनमेंट और मैप अपडेट को सपोर्ट करेगी।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
इंफोटेनमेंट यूनिट इन-बिल्ट नेविगेशन के साथ आती है। Android Auto और Apple CarPlay सिस्टम दोनों को सपोर्ट करती है। इसे 10 क्षेत्रीय और दो ग्लोबल लैंग्वेज में कस्टमाइज किया जा सकता है। इसमें डिजिटल क्लस्टर ड्राइव स्टेटिक्स, पार्किंग डिस्टेंस, ओपेन डोर, सनरूफ ओपेन और साथ ही सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर डिस्प्ले जैसी डिटेल्स शेयर करेगा।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
कार के अंदर कनेक्टेड फीचर्स सेफ्टी और सिक्योरिटी, रिमोट सर्विसेज, लोकेशन बेस्ड सर्विसेज, व्हीकल डायग्नोस्टिक्स और वॉयस असिस्टेंस से जुड़े हैं। एम्बेडेड वॉयस कमांड बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी के भी काम करते हैं। ये कमांड हिंग्लिश में भी हो सकते हैं।
इस सेगमेंट में पहली बार एक्सटर एसयूवी में हिंदी और अंग्रेजी में होम टू कार (H2C) एलेक्सा भी है। इंटीरियर को स्पोर्टी फील देने के लिए सीटों को 'एक्सटर' ब्रांडिंग के साथ सेमी-लेदरेट अपहोल्स्ट्री से कवर किया गया है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
केबिन स्पेस की बात करें तो एसयूवी को 2,450mm के व्हीलबेस और 1,631mm की ऊंचाई के साथ अधिकतम आराम के लिए डिजाइन किया गया है, जबकि कुल लंबाई 3,800mm और 3,900mm के बीच है। निर्माता का कहना है कि एंट्री और इग्जिज में आसानी के लिए सीटों को एक हाइट पर सेट किया गया है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप