भारत में Hyundai EXTER की बुकिंग शुरू, पंच को एक्सटर सीएनजी के रूप में बड़ी चुनौती मिलेगी

हुंडई मोटर इंडिया (HMI) ने अपनी अपकमिंग एसयूवी हुंडई एक्सटर (Hyundai EXTER) की 11,000 रुपये टोकन अमाउंट पर बुकिंग शुरू कर दी है। टाटा पंच को माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में टक्कर देने आ रही हुंडई एक्सटर पेट्रोल के साथ ही फैक्ट्री फिटेड सीएनजी ऑप्शन में भी है।
नई दिल्ली। Hyundai EXTER Booking Opens: हुंडई एक्सटर एसयूवी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने अपनी पहली माइक्रो एसयूवी एक्सटर के लुक और डिजाइन को रिवील करने के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। ग्राहक Hyundai EXTER को देशभर के डीलरशिप पर या ऑनलाइन बुक करा सकते हैं। बुकिंग अमाउंट 11 हजार रुपये है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
3 इंजन ऑप्शन
हुंडई एक्सटर (Hyundai EXTER) को 3 पावरट्रेन ऑप्शन में पेश किया जाएगा। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और स्मार्ट ऑटो एएमटी ऑप्शन के साथ 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन (ई20 फ्यूल रेडी) और 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1.2 लीटर बाई-फ्यूल कप्पा पेट्रोल इंजन के साथ ही फैक्ट्री फिटेड सीएनजी विकप्ल मिलेगा।
यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!
5 ट्रिम में
हुंडई एक्सटर एसयूवी को कस्टमर EX, S, SX, SX(O) और SX(O) जैसे 4 ट्रिम में पेश किया जाएगा। ग्राहकों के पास एक्सटर एसयूवी को 6 मोनोटोन और 3 डुअल टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा, जिनमें कॉस्मिक ब्लू और रेंजर खाकी जैसे डुअल टोन कलर ऑप्शन हैं।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
शानदार लुक और फीचर्स
हुंडई एक्सटर (Hyundai EXTER) के लुक और फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, H-सिग्नेचर एलईडी डीआरएल और डायमंड कट अलॉय व्हील के साथ ही कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स हैं। एक्सटर में फ्लोटिंग रूफ डिजाइन, पैरामीट्रिक डिजाइन C-पिलर गार्निश और स्पोर्टी ब्रिज टाइप रूफ रेल्स हैं।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
न्यू एज कस्टमर के लिए
हुंडई एक्सटर की बुकिंग शुरू करते हुए हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के सीओओ तरुण गर्ग ने कहा कि हम अपनी लेटेस्ट एसयूवी एक्सटर के साथ एक नए सेगमेंट में एंट्री कर रहे हैं। एक्सटर न्यू एज कस्टमर को अनूठा और रोमांचक एक्सपीरियंस देगा। नई टेक्नॉलजी और बेहतरीन फीचर्स से भरपूर Hyundai EXTER हमारे ग्राहकों की सभी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होगी।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप