होंडा ने नई मोटरसाइकल SP 160 भारत में लॉन्च की, बोल्ड डिजाइन और धांसू परफॉर्मेंस का कॉम्बो, देखें कीमत

Honda SP 160: भारत में 160 सीसी सेगमेंट मोटरसाइकल में हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस और बजाज समेत अन्य कंपनियों की पॉपुलर बाइक को टक्कर देने के लिए होंडा ने नई एसपी 160 लॉन्च कर दी है, जो कि स्पोर्टी लुक और अडवांस फीचर्स के साथ ही पावरफुल इंजन से लैस है। देखें होंडा की नई मोटरसाइकल की कीमत और खासियत।
नई दिल्ली। Honda SP 160 Launch Price Features: होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी नई मोटरसाइकल एसपी160 लॉन्च कर दी है। बीते कुछ दिनों से इस बाइक को लेकर जबरदस्त क्रेज दिख रहा था और अब कंपनी ने इसे बोल्ड, स्पोर्टी और स्टाइलिश डिजाइन के साथ ही जबरदस्त पावर और शानदार परफॉर्मेंस के कॉम्बो के रूप में पेश कर दिया है। मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक, मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक, मैट डार्क ब्लू मैटेलिक, पर्ल स्पार्टन रैड, पर्ल इग्नियस ब्लैक और पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे जैसे शानदार कलर ऑप्शंस में पेश होंडा एसपी 160 के सिंगल डिस्क वेरिएंट की एक्स शोरूम, दिल्ली प्राइस 1,17,500 रुपये और डुअल डिस्क वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 1,21,900 रुपये है। एचएमएसआई नई एसपी160 पर स्पेशल 10 साल का वॉरंटी पैकेज (3 साल स्टैंडर्ड और 7 साल की ऑप्शनल एक्सटेंडेड वॉरंटी) दे रही है।
विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188
स्पोर्टी लुक और डिजाइन
होंडा ने एसपी ब्रैंड की लोकप्रियता को देखते हुए अब एसपी 160 लॉन्च की है, जिसका मुकाबला टीवीएस अपाचे और बजाज पल्सर सीरीज की 160 सीसी बाइक्स के साथ ही हालिया लॉन्च हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी समेत 150 सीसी से लेकर 200 सीसी तक की पॉपुलर मोटरसाइकल से होगा। नई होंडा एसपी160 के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें स्पोर्टी श्राउड्स से लैस बोल्ड टैंक डिजाइन, एलईडी हैडलैंप, एलईडी टेललैंप, स्पोर्टी मफलर, क्रोम कवर के साथ और 130 एमएम चौड़े रियर टायर और एरोडायनैमिक अंडर काउल इसे स्पोर्टी अपील देने में मददगार साबित होते हैं। एसपी160 इंजन स्टॉ स्विच के साथ आती है, जिससे छोटे सिग्नल और छोटे स्टॉप पर एक बटन दबाते ही इंजन बंद हो जाता है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
पावरफुल इंजन और अडवांस फीचर्स
होंडा एसपी 160 में ओबीडी 2 कंप्लायंट 160 सीसी का प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन (PGM-FI) इंजन लगा है, जो कि सोलेनॉयड वॉल्व के साथ है। होंडा एसपी 160 में स्मूद पावर डिलीवरी के लिए रोलर रॉकर आर्म और काउंटर बैलेंसर दिए गए हैं। इस बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस 177 एमएम का है और व्हीलबेस 1347 एमएम है। इसकी सीट की लंबाई 594 एमएम है, जो कि राइडर के साथ पीलियन के लिए भी कंफर्टेबल है। इसमें अडवांस्ड डिजिटल मीटर दिया गया है, जिसमें क्लॉक, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, फ्यूल गेज और माइलेज से संबंधित अन्य जानकारी, जैसे औसत माइलेज, ईंधन की खपत और औसत स्पीड राइड से जुड़ीं काफी सारी जानकारियां मिल जाती हैं। इसमें एबीएस के साथ पेटल डिस्क ब्रेक्स बाइक पर बेहतर कंट्रोल के लिए दिए गए हैं।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
‘युवाओं के लिए’
होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया के सेल्स एंड मार्केटिंग डायरेक्टर योगेश माथुर ने कहा कि नई एसपी160 मोटरसाइकल महत्वाकांक्षी युवाओं से प्रेरित है, जो स्पोर्टी फीचर्स के साथ यूटिलिटी का बेहतरीन संयोजन चाहते हैं। नया स्टैंडर्ड स्थापित करते हुए एसपी160 असाधारण परफॉर्मेंस, शानदार माइलेज, सुगम पावर डिलीवरी और बेजोड़ फीचर्स का कॉम्बो है। इसके बोल्ड डिजाइन और कंफर्टेबल फीचर्स के साथ राइडर सुविधाजनक लंबी राइड्स का लुत्फ उठा सकते हैं।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप