क्या लीक हुआ है ICICI Bank के लाखों यूजर्स का डेटा? बैंक ने बताई सच्चाई

 
cyber crime

ICICI Bank Data Leak: क्या ICICI Bank के यूजर्स का डेटा लीक हुआ है? साइबर न्यूज ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि बैंक के लाखों यूजर्स का डेटा ऑनलाइन मौजूद था। हालांकि, बैंक का कहना है कि उनके यूजर्स का कोई भी डेटा लीक नहीं हुआ है। वहीं बैंक ने साइबर न्यूज की खबर का खंडन भी किया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

 

नई दिल्ली। डेटा लीक का एक बड़ा मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो ICICI Bank के लाखों कस्टमर्स और कर्मचारियों का डेटा लीक हुआ है। साइबर न्यूज ने इसकी जानकारी साझा की है। रिपोर्ट के मुताबिक, Cyber News के हाथ एक डिजिटल ओसन बकेट लगी है, जो मिसकॉन्फिगर थी।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

इसे आसानी से कोई भी इंटरनेट पर एक्सेस कर सकता था। साइबर न्यूज के मुताबिक ये क्लाउड स्टोरेज ICICI Bank का है। इसमें 35 लाख फाइल्स मौजूद हैं, जिसमें तमाम यूजर्स का संवेदनशील डेटा है।

यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!

बैंक की गलती से लीक हुआ डेटा?
साइबर वर्ल्ड में बैंकिंग और फाइनेंस से जुड़े फर्म सबसे ज्यादा टार्गेट पर रहते हैं। स्कैमर्स कई तरह से लोगों से ठगी के फिराक में रहते हैं। ऐसे में किसी बैंक के कस्टमर्स का डेटा लीक होना बड़ी लापरवाही है। ICICI Bank की इस गलती की वजह से लाखों यूजर्स की पर्सनल डिटेल्स लीक हो सकती हैं। 

रिपोर्ट की मानें तो ICICI बैंक के इस रिसोर्स को 'क्रिटिकल इंफॉर्मेशन इंफ्रास्ट्रक्चर' में सरकार ने कैटेगराइज्ड किया हुआ है। इसका मतलब है कि इसमें हुई किसी भी सेंधमारी या फिर डेटा लीक से देश को नुकसान पहुंच सकता है। अगर साइबर फ्रॉड्स के हाथ ये डेटा लग जाता है, तो इससे बैंक और उसके क्लाइंट्स को काफी नुकसान हो सकता है। 

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

अब ठीक कर ली गई है दिक्कत
हालांकि, रिपोर्ट में बताया गया है कि जैसी ही इस मामले की जानकारी बैंक और CERT-IN (इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम) को दी गई। इसे तुरंत ही ठीक कर लिया गया है। इससे चिंता या रिस्क खत्म नहीं हो जाता है। क्योंकि क्रिटिकल स्टेटस मार्क के बाद भी बैंक की तरफ से इसे हैंडल करने में लापरवाही हुई है। 

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

क्या है पूरा मामला?
इस पूरे मामले का खुलासा साइबर न्यूज ने किया है। उनके हाथ गलत तरीके से कॉन्फिगर किया हुआ एक क्लाउड स्टोरेज लगा था, जो ICICI Bank का था। इसे आम जनता भी एक्सेस कर सकती थी। इस क्लाउड स्टोरेज का नाम Digital Ocean bucket था।

इसमें लाखों लोगों के बैंक की डिटेल्स, क्रेडिट कार्ड, नाम, डेट ऑफ बर्थ, होम ऐड्रेस, फोन नंबर और ईमेल तक मौजूद थे। इतना ही नहीं इस क्लाउड स्टोरेज में यूजर्स के पासपोर्ट, IDs, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट और दूसरी डिटेल्स भी मौजूद थी।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

इस बकेट में बैंक के कर्मचारियों का रिज्यूम तक था। रिपोर्ट की मानें तो जब बैंक से इस बारे में संपर्क किया गया, तो उन्होंने इसे मानने से इनकार कर दिया। बैंक की ओर से इस मामले में  ICICI Bank ने किसी भी तरह के डेटा लीक का खंडन किया है। बैंक ने ईमेल जानकारी दी है कि Cyber News ने अपने आर्टिकल में जिस डेटा लीक का दावा किया गया वो बैंक का नहीं है। वहीं साइबर न्यूज ने जो डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड किए हैं, वो इंडिविजुअल यूजर का है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web