440 cc की इंजन के साथ लांच हुई हार्ले डैविडसन मेड इन इंडिया बाइक, देखें क्या है नए फीचर्स

नई दिल्ली। Harley Davidson New Bike: दोस्तों यह तो आप जानते ही हैं कि हार्ले डेविडसन एक प्रीमियम और रॉयल बाइक बनाने वाली कंपनी है। इस बाइक निर्माता कंपनी के द्वारा बनाई गई अधिकतर बाइक बहुत महंगी और प्रीमियम होती। लेकिन हाल ही में हार्ले डेविडसन के द्वारा एक नई बाइक को लांच किया जा रहा है। यह नई बाइक रॉयल एनफील्ड के की बाइक की कीमत की जितनी ही कीमत के साथ लांच की जाएगी।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
यह नई 440 सीसी की बाइक हार्ले डेविडसन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर बना रही है। यदि इस बाइक की कीमत 3 लाख रखी जाती है तो यह हार्ले डेविडसन की सबसे सस्ती बाइक मानी जाएगी। आइए जाने इस बाइक के बारे में।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
Harley Davidson New Bike
हार्ले डेविडसन कंपनी के द्वारा भारतीय बाजारों में मेड इन इंडिया बाइक को पेश किया गया है। आपको बता दें कि इस बाइक का नाम Harley-Davidson X 440 रखा गया है। इस बाइक का निर्माण हार्ले डेविडसन और हीरो मोटोकॉर्प के द्वारा मिलकर किया गया है। इस तरीके से यह बाइक पूरी तरह से मेड इन इंडिया है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
यह बाइक यदि 350000 के प्राइस रेंज के भीतर लांच की जाती है तो यह भारत की सबसे सस्ती हार्ले डेविडसन बाइक बन जाएगी। इसी के साथ यह कम कीमत में आने वाली पहली प्रीमियम बाइक मानी जाएगी। चलिए अब इस बाइक के इंजन और अन्य फीचर्स के बारे में बात कर लेते हैं।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप