तैयार हो जाएं महंगे लोन के लिए, रेपो रेट 7 साल के हाई पर जा सकती है, महंगाई से मिले संकेत

 
repo rate

Retail Inflation in February : फरवरी 2023 में देश की खुदरा महंगाई दर में मामूली गिरावट आई है। हालांकि, अभी भी यह आरबीआई के सहनीय स्तर से ऊपर बनी हुई है। ऐसे में 6 अप्रैल को होने वाली आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक में ब्याज दर बढ़ाने का फैसला हो सकता है।

 

नई दिल्ली। महंगाई के मोर्चे पर मामूली राहत मिली है। फरवरी में खुदरा महंगाई (Retail Inflation) दर में गिरावट आई है। फरवरी में भारत की खुदरा महंगाई मामूली गिरकर 6.44 फीसद रही है। जनवरी में यह तीन महीनों के उच्च स्तर 6.52 फीसदी पर थी। सोमवार शाम जारी सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। हालांकि, महंगाई दर अभी भी आरबीआई के सहनीय स्तर से ऊपर है। आरबीआई का महंगाई को लेकर ऊपरी सहनीय स्तर 6 फीसदी है। इस तरह लगातार दूसरे महीने खुदरा महंगाई आरबीआई के सहनीय स्तर से ऊपर रही है। इसे देखते हुआ आरबीआई रेपो रेट (RBI Repo Rate) को बढ़ाकर सात वर्षों के उच्चतम स्तर तक पहुंचा सकता है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

खाने-पीने की चीजें हुई महंगी
फरवरी 2023 में खाने-पीने की चीजों की महंगाई में मामूली बढ़ोतरी हुई है। फरवरी में फूड इन्फ्लेशन 5.95 फीसदी पर रही। जनवरी में यह 5.94 फीसदी थी। कुल उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में फूड बास्केट का 39.06 फीसदी हिस्सा होता है। भारत में तेजी गर्मी का खतरा फूड प्रोडक्शन और कीमतों के लिए एक दूसरी चिंता की बात है।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

बढ़ेगी ब्याज दरें
जनवरी महीने में खुदरा महंगाई 6.52 फीसदी रही थी। इससे पहले दिसंबर में यह एक साल के न्यूनतम स्तर 5.72 फीसदी पर थी। पिछले दो महीनों से बढ़ी हुई खुदरा महंगाई आरबीआई को ब्याज दरें बढ़ाने के लिए प्रेरित करेंगी। आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक 6 अप्रैल को होनी है। इस बैठक में लगातार सातवीं बार एमपीसी ब्याज दरों को बढ़ा सकती हैं। आरबीआई की इस हफ्ते फेड के फैसले पर भी नजर बनी हुई होगी। आरबीआई ने मई 2022 से प्रमुख ब्याज दरों में 2.5 फीसदी का इजाफा किया है। इससे रेपो रेट 6.5 फीसदी पर पहुंच गई है। अब यह बढ़कर 6.75 फीसदी पर जा सकती है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web