धमाका Ola का! 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर एक साथ किए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Ola S1 X को कंपनी ने नए किफायती मॉडल के तौर पर पेश किया है, इसमें 2 kWh और 3 kWh दोनों साइज की बैटरी मिलेगी। हालांकि S1 X का एक अलग वेरिएंट भी लॉन्च किया गया है, जिसे कंपनी ने S1 X+ नाम दिया है और इसमें 4 kWh की क्षमता का बड़ा बैटरी पैक मिलता है।
नई दिल्ली। देश में कैब सर्विस से अपने सफर की शुरुआत करने वाली OLA अब धीमे-धीमें इलेक्ट्रिक टूव्हीलर का पर्याय बनती जा रही है। कंपनी लगातार अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए नई मजबूती दे रही है। आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यानी कि 15 अगस्त को जिसे कंपनी हर साल 'कस्टमर्स डे' के तौर पर सेलिब्रेट करती है, OLA ने एक साथ 5 नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च किया है। कंपनी ने बाजार में अपने सबसे किफायती मॉडल के तौर पर OLA S1X को लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत महज 89,999 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। हालांकि आप इसे और सस्ते में भी खरीद सकते हैं-
विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188
कैसी है OLA S1X
कंपनी के सबसे किफायती मॉडल OLA S1X को कुल तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिसमें S1X+, S1X (3kWh) और S1X (2kWh) शामिल हैं। इनकी कीमत क्रमश: 1,09,999 रुपये, 99,999 रुपये और 89,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। हालांकि ग्राहक इन स्कूटरों को सस्ते में खरीद सकते हैं, यदि आप 21 अगस्त के पहले इनकी बुकिंग करते हैं तो इनकी कीमत क्रमश: 99,999 रुपये, 89,999 रुपये और 79,999 रुपये होगी।
Ola S1 X को लेकर कंपनी का दावा है कि, ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 151 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रतिघंटा है। S1X रेंज की बुकिंग आज यानी 15 अगस्त 2023 से शुरू कर दी गई है हालांकि डिलीवरी को लेकर इनमें थोड़ी भिन्नता है। S1 X+ की डिलीवरी सितंबर से शुरू होगी जबकि S1 X 3kWh और S1 X 2kWh की डिलीवरी दिसंबर महीने से शुरू की जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
Ola S1 सीरीज भी हुई अपडेट
ओला ने अपने Ola S1 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेकंड जेनरेशन को लॉन्च किया है, हालांकि कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने बताया कि, पिछला जेनरेशन मॉडल भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। नए जेनरेशन में कंपनी ने कुछ अपडेट किए हैं। मोटर कंट्रोलर को अब मोटर के भीतर ही जगह दी गई है और केले के आकार के बैटरी पैक में अब बहुत कम कंपोनेंट शामिल किए गए हैं। इससे ऑप्टमाइजेशन में 30% तक की वृद्धि होती है। इसके अलावा कंपोनेंट्स के कम होने से स्कूटर की इंजीनियरिंग आसान होने के साथ ही इसका वजन भी कम होता है। स्कूटर के फ़्रेम को भी अपग्रेड किया गया है। अब इसमें ट्यूबलर फ्रेम बजाय नया हाइब्रिड चेसिस दिया जा रहा है।
इसके साइड फ्रेम में अब 22 के बजाय केवल 6 कंपोनेंट्स मिलते हैं जो कि तकरीबन 70 फीसदी तक कम हो गए हैं। कंपनी का दावा है कि, स्कूटर की मजबूती बढ़ गई है। OLA के अनुसार स्कूटर की परफॉर्मेंस 30% बढ़ गई है, इसके अलावा थर्मल परफॉर्मेंस में 25% सुधार, लागत में 25% की कमी, सामान्य रूप से 11% कम कंपोनेंट्स, 7% कम ऊर्जा खपत होती है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
कंपनी ने अपने नए लिथियम बैटरी पैक (4680 Li-ion) को भी इस मौके पर शोकेस किया है, हालांकि इनका इस्तेमाल सेकंड जेनरेशन मॉडल में नहीं किया गया है। संभव है कि कंपनी इसे भविष्य में इस्तेमाल करे। कंपनी का दावा है कि उसने भारत की सबसे बड़ी बैटरी विनिर्माण सुविधा स्थापित की है। जो यहां इस नई बैटरी का उत्पादन करेगी, जो अगले साल शुरू होगी। कंपनी ने यह भी कहा है कि, S1 Air के ग्राहकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनके स्कूटर में सेकंड जेनरेशन के प्रोडक्ट को शामिल किया गया है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप