सभी को इंतजार है MG के इस इलेक्ट्रिक कार का, मिलब्रहा ये फीचर

 
mg ev car

नई दिल्ली। MG Comet EV: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री काफी ज्यादा हो रही है। इसी को देखते हुए एमजी मोटर्स ने एक कंपैक्ट इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की घोषणा की है। इसका नाम MG Comet होने वाला है। इसकी टेस्टिंग हो चुकी है और अभी से जल्द ही लांच किया जाएगा। पहली बार कंपनी ने इसके इंटीरियर को लेकर खुलासा किया है। इसका एक स्पेशल एडिशन भी लॉन्च किया जाएगा, जिसे गेमिंग एंथुसियास्त के लिए लाया जाएगा।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

MG Comet के नए अवतार को गेमर्स के लिए बनाया जा रहा है। इस कार्य के लिए कंपनी ने मोर्टल नाम से मशहूर नमन मेहता जैसे दमदार गेमर के साथ साझेदारी की है। इसका डिजाइन पूरी तरीके से युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। इसमें नमन मेहता कंपनी की पूरी मदद कर रहे हैं। कंपनी का मानना है कि ऐसा करके उनकी कार कमिंग कम्युनिटी, टेक सेवी ग्रुप, ट्रैवल लवर्स और गैजेट लवर्स को काफी पसंद आने वाली है। मोर्टल ने बताया कि उन्होंने गेमिंग कंट्रोलर और गेमिंग चेयर से प्रेरणा लेते हुए उसके इंटीरियर को डिजाइन करवाया है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

आने वाली नई इलेक्ट्रिक व्हीकल में 10.25 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 10 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा। इसमें कनेक्टेड कार फीचर भी मिलने वाला है। इसका बाहरी डिजाइन बहुत ही जबरदस्त होने वाला है। एमजी कॉमेंट इलेक्ट्रिक कार बहुत हद तक वूलिंग ईवी की तरह होने वाली है। इसे इंडोनेशिया सहित अन्य एशियाटिक देशों में बेचा जा रहा है।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

इसमें 25 किलोवाट आवर का बैटरी पैक और 50 किलोवाट आवर का मोटर दिया जाएगा। फुल चार्ज करने के बाद आप इसकी बैटरी से 250 Km से लेकर 300 किलोमीटर तक की रेंज ले सकते हैं। कंपनी का कहना है कि भारत में इस मिनी इलेक्ट्रिक कार की कीमत 10 लाख रुपये से लेकर 15 लाख रुपये के बीच होने वाली है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web