Royal Enfield की Hunter 350 किफायती बाइक खरीदना पड़ेगा महंगा! बढ़ गई कीमत, देखें प्राइस लिस्ट

 
Hunter 350

Royal Enfield Hunter 350 को कंपनी ने किफायती बाइक के तौर पर पेश किया था। रेट्रो लुक और मॉर्डन स्टाइल वाली ये बाइक कुल तीन वेरिएंट्स में आती है। हालांकि कंपनी ने इसके बेस वेरिएंट की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया है।

 

नई दिल्ली। देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की बाइक्स काफी मशहूर हैं। कंपनी ने पिछल साल अगस्त महीने में जब अपनी किफायती बाइक के तौर पर Hunter 350 को लॉन्च किया था, उस वक्त रॉयल एनफील्ड के फैंस को बज़ट में शाही सवारी का विकल्प मिला। लेकिन लॉन्च होने के बाद लगातार दूसरी बार कंपनी ने इस बाइक की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत में तकरीबन 3,000 रुपये तक का इजाफा किया है। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को दो ट्रिम, रेट्रो और मेट्रो में पेश किया गया है, जो तीन वेरिएंट में आती हैं। हंटर 350 की कीमतें अब 1.49 लाख रुपये से लेकर 1.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हैं। हालांकि कंपनी ने इस बाइक के बेस वेरिएंट की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया है, ये पहले की ही तरह 1.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आती है। लेकिन अन्य वेरिएंट्स महंगे हो गए हैं, जो कि इस प्रकार हैं: 

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

Hunter 350 के वेरिएंट्स और कीमत

वेरिएंट्स नई कीमत (एक्स-शोरूम)
रेट्रो हंटर फैक्ट्री सीरीज 1,49,900 रुपये 
मेट्रो हंटर डैपर सीरीज 1,69,656 रुपये
मेट्रो हंटर रेबल सीरीज 1,74,655 रुपये

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

कैसी है Hunter 350
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिसें फैक्ट्री (ब्लैक एंड सिल्वर), डैपर (ग्रे, ऐश एंड व्हाइट) और रिबेल (रेड, ब्लैक एंड ब्लू) वेरिएंट्स शामिल हैं। इस बाइक में कंपनी ने 349cc की क्षमता का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर काउंटर बैलेंस्ड इंजन इस्तेमाल किया है, जिसे क्लासिक 350 और मेट्योर 350 में भी दिया गया है।

ये इंजन 20.1PS की पावर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह बाइक 13 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आती है, जो आमतौर पर 40 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है। 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

रॉयल एनफील्ड ने हंटर 350 को रेट्रो-स्टाइल सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल से लैस किया है, जिसमें ट्रिपर पॉड (स्मार्टफोन-कनेक्टिविटी टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन असिस्ट) का भी विकल्प मिलता है। हालांकि बेस फैक्ट्री वेरिएंट को ओडोमीटर, फ्यूल गेज, दो ट्रिप मीटर और मेंटेनेंस इंडिकेटर के साथ एक छोटा डिजिटल इनसेट मिलता है, मिड-स्पेक और हाई-एंड वेरिएंट में बड़ा डिजिटल इनसेट दिया गया है। इसमें दोनों तरफ रेट्रो स्टाइल वाले रोटरी स्विच क्यूब्स भी दिए गए हैं, जिसमें लेफ्ट स्विच क्यूब को USB पोर्ट (मिड-स्पेक और हाई-एंड वेरिएंट पर) मिलता है। हालांकि, बेस वेरिएंट यूएसबी पोर्ट के बिना पारंपरिक स्विचगियर के साथ आता है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web