हुंडई की इन कारों पर मई में आया 50,000 रुपये तक का बंपर डिस्काउंट ऑफर, काफी धन बच जाएगा अभी खरीदने वालों का!

मई 2023 में हुंडई की कई कारों पर ₹50,000 तक का बंपर डिस्काउंट ऑफर आया है। इनमें से किसी भी कार को ग्राहक अगर अभी खरीदते हैं, तो ग्राहकों का काफी धन बच सकता है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।
नई दिल्ली। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) देश के टॉप कार निर्माताओं में से एक है। इसके पोर्टफोलियो में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल भी शामिल हैं। क्रेटा और वेन्यू जैसे ब्रांड के पोर्टफोलियो में अधिकांश मॉडल ऐसे हैं, जिन पर काफी ज्यादा वेटिंग पीरियड है। इसलिए, ऐसे मॉडलों पर तो बिल्कुल भी ऑफर नहीं है, लेकिन मई में हुंडई के कई चुनिंदा मॉडलों पर बंपर डिस्काउंट ऑफर चल रहा है। इसके कुछ अच्छे-बिक्री वाले मॉडल 50,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर के साथ उपलब्ध हैं, तो आइए इस पर एक नजर डालते हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
मई 2023 में Hyundai कारों पर डिस्काउंट ऑफर
Hyundai की एंट्री-लेवल हैचबैक ग्रैंड i10 Nios वैरिएंट के आधार पर 38,000 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध है। इसमें 20,000 रुपये से 25,000 रुपये तक की नकद छूट है। 10,000 का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट मिल रही है।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
Grand i10 Nios पर कितना ऑफर
Grand i10 Nios का AMT ट्रांसमिशन ऑप्शन केवल Rs. 13,000 की छूट के साथ आ रही है। इसकी सेडान सिबलिंग ऑरा पर 23,000 की छूट मिल रही है। वहीं, इसके सीएनजी ट्रिम्स के लिए 33,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
i20 और i20 N-Line पर ऑफर
इनके अलावा i20 और i20 N-Line पर भी अच्छा ऑफर मिल रहा है। i20 के मैग्ना और स्पोर्ट्ज़ वैरिएंट 20,000 की छूट के साथ उपलब्ध हैं। । वहीं, i20 N-Line के iMT ट्रांसमिशन ऑप्शन ट्रिम्स पर Rs 15,000 की छूट मिल रही है। इन रेगुलर ICE मॉडल्स के अलावा Hyundai इस पर सबसे ज्यादा कैश डिस्काउंट भी दे रही है। इसकी ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना पर 50,000 रुपये तक की छूट चल रही है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
डीलरशिप पर जाकर डिटेल्स पता करें
अगर आप एक इनमें से कोई भी कार खरीदना चाहते हैं, तो आप ऑफर की डिटेल्स के लिए अपने निकटतम डीलरशिप पर जाएं। इन डिस्काउंट ऑफर्स के साथ ग्राहक अन्य मापदंडों जैसे इंश्योरेंस और एक्सेसरीज छूट के लिए बातचीत कर सकते हैं।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप