शुरू हुई Maruti Brezza CNG की बुकिंग, बेहतर माइलेज वाली इस SUV की इतनी हो सकती है कीमत

सीएनजी से चलने वाली एसयूवी (CNG SUV) खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी (Maruti Suzuki Brezza CNG) की बुकिंग शुरू हो गई है और इसकी कीमत का खुलासा आने वाले दिनों में होने वाला है।
नई दिल्ली। Maruti Brezza CNG Booking Starts In India: मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी की इंडियन मार्केट में लॉन्च से पहले बुकिंग शुरू हुई है। जी हां, बीते जनवरी में ऑटो एक्सपो में ब्रेजा सीएनजी को अनवील किया गया था और अब इसकी लॉन्च से पहले ही बुकिंग शुरू हो गई है। ब्रेजा सीएनजी की कीमत का अगले महीने खुलासा हो सकता है। फिलहाल जो अच्छी जानकारी आ रही है, वो ये है कि मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी को सभी ट्रिम लेवल के साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है। आप भी अगर ब्रेजा से सीएनजी वेरिएंट का इंतजार कर रहे थे तो अब आपके पास इसे बुक कराने का मौका है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
सीएनजी एसयूवी की अच्छी डिमांड
भारतीय बाजार में सीएनजी कारों की बिक्री के बीच अब कार कंपनियां अपनी एसयूवी को भी सीएनजी अवतार में पेश करने की तैयारी में है। मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी का मुकाबला भी अपकमिंग टाटा नेक्सॉन सीएनजी, किआ सॉनेट सीएनजी और हुंडई वेन्यू सीएनजी से होगी।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
मारुति ब्रेजा सीएनजी के इंजन, पावर और माइलेज
मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी में K15C स्मार्ट हाइब्रिड 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही सीएनजी किट देखने को मिलेगा, जो कि 88 hp की पावर और 121.5 Nm पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम हो सकता है। Maruti Brezza CNG की माइलेज 26.32km/kg तक की होगी, जो कि सेगमेंट बेस्ट है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
ब्रेजा सीएनजी में क्या-क्या खूबियां होंगी?
मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी में इसके पेट्रोल मॉडल की तरह ही काफी सारी खूबियां दिखेंगी। ब्रेजा सीएनजी में 9 इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, ARKAMYS प्रीमियम साउंड, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ओटीए अपडेट्स, क्रूज कंट्रोल, टाइप ए और सी यूएसपी चार्जर, सुजुकी कनेक्ट और मल्टीपल एयरबैग्स समेत कई सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
कितनी कीमत हो सकती है ब्रेजा सीएनजी की?
मारुत सुजुकी ब्रेजा सीएनजी की शुरुआती कीमत 9 लाख रुपये हो सकती है। हालांकि, ऑफिशियल लॉन्च के बाद ही इसकी कीमत की सटीक जानकारी मिल पाएगी। आपको बता दें कि ब्रेजा सीएनजी को मैट ब्लू जैसे नए कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा, जो कि देखने में बेहद जबरदस्त है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप