बड़ा बयान Mukesh Ambani का! दुनिया को Jio दिखाएगा सबसे पहले 6G की ताकत, जानें कब होगी लॉन्चिंग

जियो ने 4G के मामले में इंटरनेट की दुनिया में क्रांति ला दी थी। वही 9 माह में सबसे तेज 5G रोलआउट करके रिकॉर्ड बना दिया है। वही अब जियो की तरफ से 6G को लेकर बड़ा दावा किया गया है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 6G को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। अंबानी का ऐलान के मुताबिक जियो सबसे पहले 6G लाने जा रहा है। उन्होंने दावा कि जियो ऐसा करने वाली दुनिया की पहली कंपनी होगी। अंबानी की मानें, तो Jio प्लेटफॉर्म के पास 6G विकसित करने की क्षमता है और इस मामले में दुनिया को लीड कर सकता है।
विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188
जियो लाएगा चैटजीपीटी जैसा टूल
मुकेश अंबानी ने कहा कि Jio भारतीय यूजर्स के लिए ChatGPT जैसा स्वदेशी AI टूल लेकर आएगा। जियो हर जगह, हर किसी के लिए एआई टूल उपलब्ध कराने पर काम करेगा।
यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!
ये होगा स्वदेशी 6G
अंबानी ने जियो प्लेटफॉर्म में स्वदेशी टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करने का ऐलान किया है। मतलब जियो 6G पूरी तरह से मेड इन इंडिया होगा। उन्होनें कहा कि जिोय अपनी मेड इन इंडिया टेक्नोलॉजी को दुनिया के अन्य मार्केट तक पहुंचाएगा और खुद को मार्केट लीडर के तौर पर विकसित करेगा।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
जियो 5G टेक्नोलॉजी
Jio का 5G एक स्टैंडअलोन नेटवर्क है। इसमें इनोवेटिव टेक्नोलॉजी जैसे आर्किटेक्चर, कैरियर एग्रीगेशन, नेटवर्क और AI का इस्तेमाल किया गया है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
जियो ने किया सबसे तेज 5G रोलआउट
अंबानी ने कहा कि Jio के भारत में सबसे तेज रफ्तार से 5G रोलआउट करके रिकॉर्ड बना दिया है। 5G नेटवर्क को भारत में 1 अक्टूबर को लॉन्च किया गया था। इस रोलआउट के 9 माह बाद Jio 5G ने देश के 96 फीसद सिटी तक 5G नेटवर्क रोलआउट कर दिया था।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
सबसे सस्ते में 5G रिचार्ज प्लान का वादा
जियो की तरफ से पहले ही दावा किया जा चुका है कि उनकी तरफ से भारत में सबसे सस्ती कीमत पर Jio प्लान पेश किए जाएंगे। हालांकि रिलायंस एजीएम में फिलहाल 5G रिचार्ज प्लान का ऐलान नहीं किया गया है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप