बड़ी खुशखबरी Axis Bank के करोड़ों यूजर्स के लिए, देश में पहली बार शुरू की गई ये नई सर्विस

 
axis bank

नई दिल्ली। भारत में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंकों में शुमार Axis Bank ने आज अपने सीबीडीसी ऐप (एक्सिस मोबाइल डिजिटल रुपया) पर UPI इंटरऑपरेबिलिटी फीचर को लॉन्च करने की घोषणा की है। बैंक का यह कदम भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की सीबीडीसी (सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी) पहल का एक हिस्सा है।

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

इस सुविधा की शुरुआत के साथ ही अब ग्राहक डिजिटल रुपये का इस्तेमाल व्यापारियों के मौजूदा UPI QR Code से भुगतान करने के लिए कर सकेंगे। दूसरी ओर यह फीचर व्यापारियों को भी उनके मौजूदा क्यूआर कोड पर डिजिटल रुपये में भुगतान स्वीकार करने में सक्षम बनाएगी, जिससे बोर्डिंग अनिवार्यता यानी बैंकिंग प्लेटफार्म के इस्तेमाल की आवश्यकता नहीं रहेगी।

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

डिजिटल रूपए में भुगतान
एक्सिस बैंक के उप प्रबंध निदेशक राजीव आनंद ने कहा कि कई नई तकनीकी प्रगति को अपनाने में अग्रणी के रूप में, एक्सिस बैंक ऐसे समाधान देने के लिए प्रतिबद्ध है, जो डिजिटल इंडिया के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में मदद करते हैं।

उन्होंने बताया कि डिजिटल रुपया और UPI इंटरऑपरेबिलिटी की इस सुविधा की शुरुआत, देश भर में डिजिटल रूपए को व्यापक रूप से अपनाने में सहायक होगी। डिजिटल रुपये की सुरक्षा और गति, UPI की व्यापक पहुंच इसे यूजर फ्रेंडली विकल्प बनाती है। इस कारण यह सुविधा ग्राहकों और व्यापारियों दोनों के लिए लाभदायक साबित होगी।

'एक्सिस मोबाइल डिजिटल रुपी' ऐप पर UPI इंटरऑपरेबिलिटी कार्यक्षमता चरणबद्ध तरीके से यूजर्स के लिए शुरू की जा रही है। इसके तहत अभी इसे एंड्रॉइड प्लेटफार्म पर शुरू किया जा रहा है। जल्द ही यह सभी डिजिटल रुपी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी। शुरुआत में इसे पायलट प्रोजेक्ट के तहत 26 शहरों में उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसके बाद जल्द ही इसका विस्तार किया जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

सेविंग अकाउंट का इस्तेमाल
राजीव आनंद ने बताया कि 'एक्सिस मोबाइल डिजिटल रुपया' ऐप एंड्रॉइड और iOS डिवाइस के यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। यह यूजर्स को लिंक किए गए एक्सिस बैंक बचत खातों का उपयोग करके डिजिटल वॉलेट लोड करने की सुविधा देगा।

इसके जरिये यूजर्स अन्य ऑन-बोर्ड यूजर्स से डिजिटल रुपये को ट्रांसफर या रिसीव कर सकेंगे। साथ ही इसके जरिये वह बोर्डेड मर्चेंट क्यूआर पर किसी सीबीडीसी या UPI का भुगतान करने के लिए डिजिटल रुपये का भी उपयोग कर सकेंगे।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

क्या है सीबीडीसी
सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी) के तहत पेश किया गया "डिजिटल रुपी" भारतीय रिजर्व बैंक की एक डिजिटल पहल है। यह RBI द्वारा डिजिटल रूप में जारी एक लीगल टेंडर है। डिजिटल रुपया (e₹) डिजिटल मोड में लेनदेन का तत्काल निपटान की एक ऐसी व्यवस्था है, जिसमें यूजर्स को विश्वास, सुरक्षा और तुरंत निपटान जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web