Bajaj Triumph का लुक नए टीजर में दिखा, इस महीने करेगी धमाका

Bajaj Triumph Bike: बजाज और ट्रायंफ दोनों ही मिलकर एक नई क्रूजर बाइक बना रही है। यह पूरी तरीके से भारतीय बाजार के लिए डिजाइन की जा रही है। इसे 27 जून 2023 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया था और भारत में इसे जुलाई के पहले हफ्ते में लांच किया जाएगा। इसके आधिकारिक लॉन्च से पहले ट्रायंफ इंडिया ने इसका एक टीजर जारी किया है। इसमें बाइक के कई डिटेल सामने आते हैं। यह एक रोडस्टर और स्क्रैंबलर बाइक का मिक्सर है। यानी कि इसमें आपको दोनों ही बाइक के मजे आने वाले हैं।
नई दिल्ली। तेजी से बढ़ते मिडिलवेट मोटरसाइकिल सेगमेंट को देखते हुए ट्रायंफ ने बजाज के साथ हाथ मिलाया है। कंपनी इस एंट्री लेवल बाइक में सिंगल सिलेंडर इंजन ऑफर कर रही है। इसका सीधा मुकाबला रॉयल इनफील्ड से होने वाला है। टेस्टिंग के दौरान इसे कई बार देखा गया है लेकिन अब इसका लुक लोगों के सामने है। ट्रायंफ के इस बाइक का लुक बोनेविले जैसा लगता है। इसे काफी एडवांस फीचर्स के साथ एक नया रेट्रो डिजाइन दिया जाएगा।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
यह एक स्क्रैंब्लर बाइक है जिसमें काफी आरामदायक सीट मिलने वाला है। वहीं इसमें सिंगल एग्जॉस्ट के साथ ग्रैब ग्रिल और सिंगल पीस सीट मिलने वाला है। हेंडलबार के एंड में आपको मिरर मिलेगा जो इसे स्पोर्टी लुक देता है। वहीं इसमें रेट्रो स्टाइल एलईडी हेडलाइट और नॉर्मल फ्यूल टैंक के साथ खुला फ्रेम डिजाइन मिलने वाला है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
नई ट्रायंफ बाइक में कंपनी के स्ट्रीट लाइनअप जैसा डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिल सकता है। इसमें यूएसडी फ्रंट फॉक्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें डिस्क ब्रेक, राउंड शेप एलइडी हेडलैंप और एलॉय व्हील भी मिलने वाला है। यह बाइक 400 सीसी इंजन के साथ आएगी। यह इंजन लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर होने वाला है। इसके द्वारा 40 बीएचपी का पावर और 40 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट किया जाएगा। इसका परफॉर्मेंस नई केटीएम 390 एडवेंचर जैसा ही होने वाला है। भारत में इस बाइक की कीमत 2.5 लाख रुपए हो सकती है और यह नई लांच हुई हंटर 350 और होंडा सीबी 300आर से भिड़ने वाली है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप