एथर ओला को टक्कर देने ला रहा अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, रेंज होगी काफी ज्यादा और कीमत कम!

ओला S1 को टक्कर देने के लिए एथर बहुत जल्द अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाला है। उम्मीद है कि इसकी कीमत काफी कम होगी और इसकी रेंज काफी ज्यादा होगी। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।
नई दिल्ली। एथर एनर्जी अपने 450 लाइनअप का विस्तार करना चाह रही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी एक नए और सस्ते मॉडल पर काम कर रही है। हाल ही में एथर ने '450S' मॉनिकर को ट्रेडमार्क किया है, जो जल्द ही लाइनअप में शामिल होने वाले एक नए मॉडल की ओर इशारा करता है। नया एथर 450S वर्तमान के 450X के नीचे अपनी जगह बनाएगा। 450X की तुलना में नए 450S में कम फीचर्स होंगे। इसमें एक छोटा बैटरी पैक देखने को मिल सकता है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
450 प्लस की जगह को फिल करेगा ये ई-स्कूटर
एथर 450S कंपनी के लाइनअप में हाल ही में बंद किए गए एथर 450 प्लस की जगह को फिल कर सकता है। ये किफायती वैरिएंट न केवल बेहतरीन रेंज देगा, बल्कि सब्सिडी प्राप्त करने के लिए FAME II पॉलिसी के तहत निर्धारित ₹1.5 लाख (एक्स-फैक्ट्री) मूल्य निर्धारण रेंज को पूरा करने के लिए बेहतर स्थिति में होगा।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
450X के दो वैरिएंट स्टैंडर्ड
वर्तमान में एथर एनर्जी 450X को दो वैरिएंट्स स्टैंडर्ड और प्रो पैक में बेच रही है। अपकमिंग एथर 450S के बारे में ज्यादा डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं, लेकिन मॉडल को कम फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। ये संभवतः ओला S1 रेंज की तर्ज पर एक छोटी बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है। इससे नए मॉडल की कीमत को और अधिक आकर्षक बनाने में कंपनी को मदद मिलेगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर किसी बड़े स्टाइलिंग बदलाव की उम्मीद नहीं की जा रही है। इस नए एथर स्कूटर को लिमिटेड कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
कब होगा लॉन्च?
इसके लॉन्चिंग की बात करें तो एथर 450S के त्योहारी सीजन के आसपास लॉन्च होने की संभावना है, जिससे बिक्री संख्या में वृद्धि होनी चाहिए।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप