एपल के सीईओ Tim Cook भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ियों से मिले, कोर्ट पर भी आजमाए हाथ

Tim Cook meets Indian star Badminton playersएपल कंपनी के सीईओ टिम कुक ने भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ियों के साथ खास मुलाकात की। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर प्लेयर्स संग ली गई तस्वीरों को भी शेयर किया और एक खास मैसेज भी लिखा।
नई दिल्ली। एपल कंपनी के सीईओ टिम कुक ने भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ियों के साथ खास मुलाकात की। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर प्लेयर्स संग ली गई तस्वीरों को भी शेयर किया और एक खास मैसेज भी लिखा। कुक के साथ फोटो में साइना नेहवाल, श्रीकांत किदांबी और मशहूर बैडमिंटन कोच गोपीचंद भी नजर आ रहे हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
स्टार बैडमिंटन खिलाड़ियों से मिले टिम कुक
कुल ने अपने ट्विटर हैंडल पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "कोच गोपीचंद, बैडमिंटन चैंपियन साइना नेहवाल, श्रीकांत किदांबी, चिराग शेट्टी और पारुपल्ली कश्यप के साथ मुलाकात शानदार रही, इन खिलाड़ियों ने भारत को बैडमिंटन के खेल में मैप पर लाने में अहम योगदान दिया है। हमने स्मैश किया और उनसे बातचीत करते हुए यह जानने की कोशिश की कैसे एपल की घड़ी उनको ट्रेनिंग करने में मदद करती है।"
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
Great meeting Coach Gopichand and badminton champions Saina Nehwal, Srikanth Kidambi, Chirag Shetty, and Parupalli Kashyap, who have played a part in putting badminton on the map for India. We served, smashed, and talked about how Apple Watch helps them train! 🏸⌚️ pic.twitter.com/C9dghWK6XO
— Tim Cook (@tim_cook) April 18, 2023
कुक ने बैडमिंटन में आजमाए हाथ
कुक द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में प्लेयर्स उनके साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही एक फोटो में कुक एकेडमी में बच्चों संग बातचीत करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। प्लेयर्स टिम कुक के साथ अपना अनुभव शेयर करते हुए काफी खुश दिख रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
एक फोटो में कुक श्रीकांत के साथ बैडमिंटन हाथ में लिए हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में सभी खिलाड़ी एकसाथ खड़े होकर कुक के साथ बात करते दिखाई दे रहे हैं। एकेडमी में ट्रेनिंग कर रहे बच्चे भी टिम कुक के से मिलकर काफी खुश नजर आ रहे हैं।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप