कमाल का ऑफर कंपनी का, 2400 रुपये का रिचार्ज फ्री नए फोन में सिम लगाने पर, जानें डिटेल

 
vi

नई दिल्ली। VI Smartphone Program: देश की टेलीकॉम कंपनी बाजार में रिलायंस JIO, Airtel and VI तीन सबसे बड़े नाम है। इसमें वी एक ऐसी कंपनी जिसने अब तक 5जी सर्विस को पेश नहीं किया है। ऐसे में वी के पास अपना यूजरबेस सेफ रखने की काफी बड़ी चुनौती है और ये ढेरों शानदार ऑफर्स के साथ में सब्सक्राइबर्स को लुभाने का प्रयास कर रही है। बता दें अब कंपनी ने वी स्मार्टफोन प्रोग्राम (VI Smartphone Program) को लॉन्च किया है, जिसके साथ 2400 रुपये तक रिचार्ज डिस्काउंट के साथ में ऑफर किया जा रहा है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

बता दें वी स्मार्टफोन प्रोग्राम (VI Smartphone Program) के साथ में सब्सक्राइबर्स को नए डिवाइस में कंपनी का नंबर उपयोग करने की स्थिति में 100 रुपये का डिस्काउंट प्रत्येक माह दिया जाएगा। 299 रुपये या इससे ज्यादा कीमत वाले प्लान से रिचार्ज करने वाले यूजर्स को 24 महीनों तक डिस्काउंट मिलता रहेगा। इसका मतलब ये है कि यूजर्स अपने मंथली रिचार्ज पर 100 रुपये की सेविंग पूरे साल कर पाएगी। इस डिस्काउंट का लाभ वी ऐप में जाकर उठाया जा सकेगा।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

मिलेगा Vi स्मार्टफोन का फायदा
Vi स्मार्टफोन का फायदा लेने के लिए यूजर्स को 4जी या फिर 5जी स्मार्टफोन पर अपग्रेड करना होगा। इस ऑफर का लाभ मौजूदा वी सब्सक्राइबर्स और कंपनी की सर्विस लेने वाले नए यूजर्स दोनों को दिया जा रहा है। नए 4जी या 5जी फोन में वी सिम कार्ड लगााते ही यूजर्स इस प्रोग्राम के लिए एलिजिबल हो जाएंगे। वहीं ये ध्यान रखें कि इस स्मार्टफोन में बीते 6 महीने के भीतर वी नेटवर्क वाला सिम उपयोग न हुआ हो तभी इस ऑफर का लाभ मिलेगा।

नए फोन में वी सिम कार्ड लगाने के बाद पात्र यूजर्स को 24 घंटे के भीतर एक वेलकम मैसे मिलेगा। जिसमें ये बताया जाएगा कि उनको 2400 रुपये का रिचार्ज डिस्काउंट मिला है। इसके बाद रिचार्ज डिस्काउंट का लाभ उठाने का प्रोसेस बेहद ही आसान है। इसमें यूजर्स को सिम कार्ड लगाने के बाद 30 दिनों के भीतक 299 रुपये या फिर उससे ज्यादा कीमत वाले Unlimited Pack से रिचार्ज करना होगा। इसके बाद वी ऐप में डिस्काउट कूपन्स मिल सकेगा।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

ऐसे मिलेगा कूपन डिस्काउंट का लाभ
पहली बार रीचार्ज करने के बाद यूजर्स को वी ऐप के माई कूपन सेक्शन में 100 रुपये गका रिचार्ज डिस्काउंट कूपन दिखने लगेगा। इस कूपन को अलगे वी रीचार्ज के समय रिडीम किया जा सकता है। रिचार्ज पर ये अपने आप आ जाता है। इस प्रकार कोड्स मिलते रहेंगे और 24 महीनो तक प्रत्येक रिचार्ज पर 100 रुपये का डिस्काउंट दिया जा सकेगा। और अगले रिचार्ज पर ये अपने आप अप्लाई हो जाएगा। इस प्रकार कोड्स मिलते रहेंगे और 24 महीनों तक प्रत्येक रिचार्ज पर 100 रुपये का डिस्काउंट मिलता रहेगा।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web