कमाल फीचर्स...कम दाम... ! OLA को टक्कर देने आया सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर

Eblu Feo EV Scooter: गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने एब्लू फियो लॉन्च किया। जिसकी कीमत 99,999 रुपये है। इसकी डिलीवरी 23 अगस्त से शुरू की जाएगी।
नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में बीते मंगलवार को एक और नई स्कूटर को लॉन्च किया गया जी हां गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स (Godawari Electric Motors) ने मार्केट में एब्लू फियो (Eblu Feo EV) के लॉन्च किया है। इस स्कूटर की प्री बुकिंग 15 अगस्त 2023 से शुरू हो चुकी है कंपनी का कहना है कि इसकी डिलीवरी आगामी 23 अगस्त से यानी कि आज से शुरू कर दी जाएगी। एब्लू फियो मॉडल की कीमत 99,999 रुपये है।
विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188
Eblu Feo EV Scooter में पावर और बैटरीपैक
एब्लू फियो मॉडल की बात करें तो कंपनी की तरफ से इसमें करीब 2.52 किलोवाट ली आयन बैटरी पाक की सुविधा दी गई है। इस स्कूटर को चालू करने पर यह करीब 110 एनएम मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करके दे सकता है। एब्लू फियो मॉडल की टॉप स्पीड की बात करें तो यह करीब 60 किमी/घंटा है। कंपनी के दावा है कि इसे एक बार चार्ज करने पर यह करीब 110 किलोमीटर की आसानी से रेंज प्रदान कर देता है।
यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!
Eblu Feo EV Scooter में कलर ऑप्शन
एब्लू फियो मॉडल में तीन तरह का ड्राइविंग मोड इकोनॉमी, नॉर्मल और पावर दिया गया है। माना जा रहा है कि इस मॉडल को 5 घंटे 25 मिनट में फुल बैटरी चार्ज किया जा सकता है। कंपनी की तरफ से इसमें 60 V क्षमता का होम चार्जर कि सुविधा दी गई है। इस मॉडल को पांच कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतर गया है इसमें प्रमुख तौर पर जेट ब्लैक, सायन ब्लू, ट्रैफिक व्हाइट, वाइन रेड और टेली ग्रे मिलता है।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
Eblu Feo EV Scooter अन्य सुविधाओं
इन सबके अलावा अन्य सुविधाओं को नजर डालें तो इसमें एलईडी टेललैंप, हाई रिजॉल्यूशन एएचओ एलईडी हेडलैंप की सुविधा है। मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, आगे और पीछे CBS डिस्क ब्रेक कहानी यही खत्म नहीं होती इसमें ट्यूबलेस टायर की सुविधा दी गई है। साइड स्टैंड सेंसर इंडिकेटर जैसी नई सुविधा दी गई है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
कंफर्ट और सेफ्टी पर फोकस
गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स द्वारा लॉन्च किए गए एब्लू फियो को देश में ही निर्मित किया गया है। जिसको रायपुर की प्लांट में ही डिजाइन किया गया है। कंपनी का कहना है कि यह स्कूटर एक फैमिली को ध्यान में रखकर निर्माण किया गया है। जिसकी वजह से इसमें कंफर्ट और सेफ्टी दोनों पर ही ध्यान दिया गया है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
सितंबर में ई लोडर एब्लू रीनो लॉन्च करने की योजना!
आपको बता दे की गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स एब्लू फियो लॉन्च करने के बाद रुकने वाली नहीं है आने वाले सितंबर महीने में वह मार्केट में एक और धमाल करने वाले हैं जी हां कम्पनी अपनी ई लोडर एब्लू रीनो लॉन्च करने की योजना में है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप