AI रोबोट इस कंपनी का सीईओ बना, शेयर के भाव 10 परसेंट तक बढ़ गए, अरबों में पहुंचा कारोबार

AI CEO Robot: आपने कई तरह के CEO के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या एक रोबोट या AI के CEO बनने की जानकारी है? सिर्फ CEO ही नहीं बनना, AI के कमान संभालने के बाद कंपनी के शेयर्स में उछाल भी आया है। वीडियो गेम बनाने वाली एक कंपनी ने AI पावर्ड एक रोबोट में अपना CEO बना दिया है और कंपनी के शेयर में 10 परसेंट तक तेजी आई है।
नई दिल्ली। ChatGPT पिछले साल नवंबर में इंट्रोड्यूस हुआ और तब से चर्चा में बना हुआ है। लॉन्च के बाद से इस AI चैटबॉट की पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन एक कंपनी ने इस चैटबॉट के आने से पहले ही एक बॉट को अपना CEO बना दिया। चीन की एक वीडियो गेम कंपनी ने पिछले साल यह कदम उठाया था।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
चीनी गेमिंग कंपनी NetDragon Websoft ने ये फैसला लिया। कंपनी ने अगस्त में ऐलान किया कि AI पावर्ड एक वर्चुअल ह्यूमनॉइड रोबोट उनकी सब्सिडियरी कंपनी का CEO है। रोबोट का नाम Tang Yu है, जो Fujian NetDragon Websoft का CEO है।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
शेयर में आई तेजी
कंपनी के इस फैसले के बाद उनके शेयर में तेजी आई। रिपोर्ट्स की मानें तो Hang Seng इंडेक्स पर NetDragon के स्टॉक में तेजी दर्ज की गई। ऐसा नहीं है कि ये तेजी एक दिन की है। बल्कि कंपनी के शेयर में पिछले 6 महीनों में 10 परसेंट से ज्यादा का उछाल आया है।
इसके साथ ही NetDragon की वैल्यू 1.1 अरब डॉलर पहुंच गई। अगस्त में एक फैसले के वक्त कंपनी ने कहा था कि बॉट फैसले लेने और रिस्क मैनेजमेंट की इफिशियंसी को बढ़ाएगा। इतना ही नहीं बॉट सभी कर्मचारियों के लिए बेहतर और इफिशियंट वर्कप्लेस भी मुहैया कराएगा।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
क्या है कंपनी का कहना?
NetDragon के चेयरमैन Dejian Liu ने एक प्रेस रिलीज में कहा था, 'हमें विश्वास है कि कॉर्पोरेट मैनेजमेंट का भविष्य AI है। Tang Yu को अपना CEO अपॉइंट करना हमारे कमिटमेंट और काम करने के तरीके को दिखाता है।'
बता दें कि NetDragon की शुरुआत 1999 में हुई थी। कंपनी ने कई मल्टी-प्लेयर गेम्स बनाए हैं। इसमें Eudemons Online, Heroes Evolved और Conquer Online शामिल हैं।
इसके साथ ही कंपनी ने चीन का पहला ऑनलाइन गेमिंग पोर्टल 17173.com भी बनाया है। भले ही NetDragon पहली कंपनी हो, जिसने एक बॉट को CEO बनाया हो, लेकिन इसका अंदाजा पहले ही लगा लिया गया था।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
साल 2017 में Alibaba के फाउंडर Jack Ma ने भविष्यवाणी की थी कि अगले 30 सालों में TIME मैगजीन के कवर पर बेस्ट CEO के तौर पर रोबोट्स होंगे। पिछले कुछ वक्त में AI बॉट्स काफी ज्यादा पॉपुलर हुए हैं। ChatGPT ने भी अपना नया वर्जन GPT-4 लॉन्च कर दिया है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप