Top-10 Firms Market Cap: इन दो कंपनियों के शेयरहोल्डर्स की हुई मौज, हफ्तेभर में करोड़ो कमा डाले

Top-10 Firms Market Cap: बीते सप्ताह बीएसई में लिस्टेड टॉप-10 कंपनियों में से सात के मार्केट कैप में तेजी आई है। जबकि HUL, HDFC और Bajaj Finance के इन्वेस्टर्स को घाटा उठाना पड़ा है। मार्केट वैल्यू के हिसाब से इस बार भी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस शीर्ष पर रही।
मुंबई। Top-10 Firms Market Cap: बीते कारोबारी सप्ताह भारतीय शेयर बाजार (Share Market) बढ़त में रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) इंडेक्स 989.81 अंक या 1.68 फीसदी तक उछल गया। इस दौरान सेंसेक्स की टॉप-10 (Top-10 Firms) में से सात के मार्केट कैपिटलाइजेशन (MCap) में 1,33,746.87 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ, इस दौरान सबसे ज्यादा फायदे में रतन टाटा के नेतृत्व वाली टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के निवेशक रहे।
इन्वेस्टर्स ने हफ्तेभर में कमाए करोड़ों
पिछले सप्ताह टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मार्केट कैप (Market Cap) 32,071.59 करोड़ रुपये बढ़कर 11,77,226.60 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। जबकि दूसरे नंबर में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही और इसके एमकैप (RIL MCap) में 26,249.1 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई। इस तेजी के बाद कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 17,37,717.68 करोड़ रुपये हो गया।
तीसरे नंबर पर इंफोसिस (Infosys) फायदे में रही। इसके इन्वेस्टर्स की संपत्ति में 24,804.5 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 6,36,143.85 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
यह खबर भी पढ़ें: शादी किए बगैर ही बन गया 48 बच्चों का बाप, अब कोई लड़की नहीं मिल रही
Adani की कंपनी ने भी कराया फायदा
बीते सप्ताह फायदे में रही अन्य कंपनियों की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का एमकैप 20,471.04 करोड़ रुपये की उछाल के साथ 6,27,823.56 करोड़ रुपये हो गया, जबकि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की मार्केट वैल्यू 15,171.84 करोड़ रुपये बढ़कर 4,93,932.64 करोड़ रुपये हो गई है। इस अवधि में एशिया के सबसे अमीर इंसान गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी ने भी अपने निवेशकों का जमकर फायदा कराया।
सेंसेक्स की टॉप-10 फर्मों में शामिल अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) का मार्केट कैप 7,730.36 करोड़ रुपये बढ़कर 4,38,572.68 करोड़ रुपये हो गया। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की बाजार हैसियत 7,248.44 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 8,33,854.18 करोड़ रुपये रही।
यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा
इन कंपनियों को उठाना पड़ा घाटा
फायदे में रहीं सात कंपनियों के अलावा जिन टॉप-10 में शामिल जिन तीन कंपनियों के शेयरहोल्डर्स को घाटा हुआ है, वो HUL, HDFC और Bajaj Finance हैं। बीते सप्ताह जहां हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 3,618.37 करोड़ रुपये घटकर 6,08,074.22 करोड़ रुपये पर आ गया, वहीं एचडीएफसी की मार्केट वैल्यू 2,551.25 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 4,41,501.59 करोड़ रुपये रह गई। इसके आलवा बजाज फाइनेंस का एमकैप 432.88 करोड़ रुपये घटकर 4,34,913.12 करोड़ रुपये रह गया।
यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
एमकैप के हिसाब से रिलायंस अव्वल
मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से देखें तो इस बार भी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट में पहले पायदान पर रही। इसके बाद दूसरे नंबर पर रतन टाटा (Ratan Tata) की टीसीएस, तीसरे स्थान पर एचडीएफसी बैंक, चौथे पर इन्फोसिस, पांचवे पर आईसीआईसीआई बैंक, छठे पायदान पर हिंदुस्तान यूनिलीवर, सातवें पर एसबीआई, आठवें पर एचडीएफसी, नौंवे पर अडानी ट्रांसमिशन और 10वें स्थान पर बजाज फाइनेंस रही।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप