इस इलेक्ट्रिक कार के सामने टेस्ला भी फेल, रेंज 700km, अब 8 दिन बाद भारत में होगी लॉन्च

चीनी की कंपनी BYD ऑटो एक्सपो 2023 में बड़ा धमाका करने को तैयार है। कंपनी भारतीय बाजार में पहले ही अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर चुकी है। इवेंट में वो कुछ नए मॉडल को शोकेस करने वाली है।
नई दिल्ली। चीनी की कंपनी BYD (Build Your Dreams) ऑटो एक्सपो 2023 में बड़ा धमाका करने को तैयार है। कंपनी भारतीय बाजार में पहले ही अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर चुकी है। अब 13 जनवरी से शुरू हो रहे इवेंट में वो कुछ नए मॉडल को शोकेस करने वाली है। इसमें BYD सील (Seal) सेडान भी शामिल है। ये पहला मौका होगा जब इस कार को पेश किया जाएगा। इस कार को देश के बाहर लॉन्च किया जा चुका है। यूरोप और चीन में इसका सीधा मुकाबला टेस्ला मॉडल 3 से हो रहा है। इसका डिजाइन ओशन से एन्सपायर्ड है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 700km तक है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
BYD सील का बैटरी पैक और रेंज
BYD ने अपनी इस इलेक्ट्रिक सेडान सील में भी ब्लेड बैटरी टेक्नोलॉजी का उपयोग किया है। इसमें दो बैटरी पैक का उपयोग किया जा सकता है। जिसमें पहला 61.4kWh यूनिट और दूसरा 82.5kWh यूनिट पैक होगा। 61.4kWh यूनिट बैटरी पैक से कार की रेंज 550km होगी। वहीं, 82.5kWh यूनिट पैक से कार की रेंज 700km तक होगी। ये भी माना जा रहा है कि कंपनी इसमें 110kW से 150kW तक के बैटरी ऑप्शन भी दे सकती है। इसमें डुअल मोटर सेटअप की गई है। कंपनी का कहना है कि ये 3.8 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड पकड़ लेती है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
BYD सील के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
BYD सील में भी सेंटर कंसोल में रोटेटिंग, 15.6-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलता है। जिसमें ड्राइवर को 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हेड-अप डिस्प्ले मिलता है। फ्लोटिंग टचस्क्रीन को सेंट्रल AC वेंट्स द्वारा ड्राइव सेलेक्टर और स्क्रॉल व्हील के साथ नीचे विभिन्न ड्राइव मोड्स का चयन करने के लिए फ्लैंक किया गया है। सेंटर कंसोल में हीटेड विंडस्क्रीन, ऑडियो सिस्टम के लिए वॉल्यूम कंट्रोल के साथ-साथ दो वायरलेस चार्जिंग पैड जैसे एडवांस फीचर्स भी मिल सकते हैं। इसके अलावा, कूपे जैसे ऑल ग्लास रुफ, फ्लश फिटिंग डोर हैंडल, चार बूमरैंग शेप्ड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स, स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन और रियर में एक फुल-चौड़ाई LED लाइट बार मिलेंगे।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
BYD सील का डायमेंशन
BYD सील की लंबाई 4800mm, चौड़ाई 1875mm और ऊंचाई 106mm है। टेस्ला के मॉडल 3 की तुलना में ये 106mm ज्यादा लंबी और 26mm ज्यादा चौड़ी है। टेस्ला मॉडल 3 की लंबाई 4694mm, चौड़ाई 1849mm और ऊंचाई 1443mm है। मॉडल 3 का व्हीलबेस 2875mm, जबकि BYD सील का व्हीलबेस 2920mm है। कुल मिलाकर ये टेस्ला मॉडल 3 की तुलना में बड़ी है। इसकी कीमत को लेकर अभी कोई ऑफिशियली कमेंट सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 60 लाख रुपए के करीब हो सकती है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप