खुले वातावरण में आनंद की अनुभूति कराता है संजीवनी ग्रुप की आरआऱ वैली - ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर

मेयर गुर्जर ने ऑन स्पाट बुकिंग करवाने वालों को किया 32 इंच का एंड्राइट टीवी भेट

 
sanjeevni rr valley 3

जयपुर। राजधानी जयपुर के समीप मैन कानोता मार्केट में आगरा रोड पर रविवार को संजीवनी ग्रुप के नये प्रोजेक्ट  आर आर वैली की लॉंचिग जयपुर ग्रेटर नगर निगम की मेयर सौम्या गुर्जर ने रिबन काट कर की।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

sanjeevni rr valley 5

इस दौरान मेयर सौम्या गुर्जर ने बताया कि यह प्रोजेक्ट शहर की भागमभाग से दूर खुले व शान्त वातावरण में स्थित है जहां यहां के निवासियों को आनंद की अनुभूति होगी। साथ ही यहां दी जा रही सुविधाएं भी लोगों को आकर्षित कर रही है। 

यह खबर भी पढ़ें: भूल से महिला के खाते में पहुंचे 70 लाख डॉलर और फिर...

sanjeevni rr valley 4

लॉचिंग के दौरान लोगों का बेहतरीन समर्थन मिला और ग्राहक हाथो-हाथ प्लाट बुक करवाने से भी नहीं चूके। इस अवसर पर ऑन स्पाट बुकिंग करवाने वाले ग्राहकों को मेयर सौम्या गुर्जर ने 32 इंच का एंड्राइड टीवी भी भेट किया। 

यह खबर भी पढ़ें: World का सबसे Dangerous Border, बिना गोली चले हो गई 4000 लोगों की मौत, कुछ रहस्‍यमय तरीके से हो गए गायब

sanjeevni rr valley 1

संजीवनी ग्रुप के चेयरमैन राजेश मीणा ने बताया कि योजना में ग्राहकों का बेहतर रेसपांस मिल रहा है। इस गेटेड टाउनशिप में ग्राहकों को सड़क, पानी, बिजली, डिवाइडर, गार्डन, स्कूल, कम्युनिटी सेंटर आदि की सुविधाएं दी जा रही है।

यह खबर भी पढ़ें: बेटी से मां को दिलाई फांसी, 13 साल तक खुद को अनाथ मानती रही 19 साल की बेटी, जाने क्या था मामला

sanjeevni rr valley 2

इससे पहले संजीवनी ग्रुप के फा चेयरमैन राजेश मीणा की धर्मपत्नी भावना मीणा ने मेयर सौम्या गुर्जर को शॉल व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान पार्षद व निगम चेयरमैन अरूण शर्मा व अन्य उपस्थित रहे।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web