PhonePe स्वदेश वापसी की तैयारी में, भारत में देना होगा 8200 करोड़ रूपये का टैक्स!

 
phonepe

PhonePe की पैरेंट कंपनी फ्लिपकार्ट थी, जिससे अलग होने की प्रक्रिया बीते महीने यानी दिसंबर में पूरी हुई है। हालांकि, दोनों कंपनियां अमेरिका की खुदरा कंपनी वॉलमार्ट के तहत काम करना जारी रखेंगी।

 

नई दिल्ली। डिजिटल पेमेंट ऐप PhonePe की स्वदेश वापसी होने वाली है। दरअसल, PhonePe अपने सिंगापुर स्थित मुख्यालय को भारत में शिफ्ट करने वाली है। इसके एवज में PhonePe की पैरेंट कंपनी वॉलमार्ट इंक को 1 बिलियन डॉलर या करीब 8200 करोड़ रुपये का टैक्स भुगतान करना होगा। ये जानकारी ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में दी गई है।  

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

क्या है रिपोर्ट में
रिपोर्ट के मुताबिक टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट सहित कई निवेशकों ने भारत में नई कीमत पर PhonePe के शेयर खरीदे हैं, जिससे मौजूदा शेयरधारकों के लिए लगभग 8200 करोड़ रुपये का टैक्स बनता है। हालांकि, वॉलमार्ट और टाइगर ग्लोबल के प्रतिनिधियों ने टिप्पणी मांगने वाले ईमेल का तुरंत जवाब नहीं दिया। वहीं, PhonePe की एक प्रवक्ता ने भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

बता दें कि PhonePe की पैरेंट कंपनी फ्लिपकार्ट थी, जिससे अलग होने की प्रक्रिया बीते महीने यानी दिसंबर में पूरी हुई है। हालांकि, दोनों कंपनियां अमेरिका की खुदरा कंपनी वॉलमार्ट के तहत काम करना जारी रखेंगी। PhonePe अपना मुख्यालय फ्लिपकार्ट के समान बेंगलुरु में स्थानांतरित कर रहा है। 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

PhonePe के अंदर ये सब हलचल ऐसे समय में हो रही है जब दुनिया भर की स्टार्टअप फर्में फंड जुटाने के लिए संघर्ष कर रही हैं। आने वाले वक्त में PhonePe की भारत के स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग की भी उम्मीद है। हालांकि, कंपनी की ओर से अब तक आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया गया है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web