डिजिटल इंडिया में मेरी कंपनी सारी ताकत झोंक देगी... पीएम मोदी से माइक्रोसॉफ्ट चेयरमैन सत्या नडेला ने मिलकर किया बड़ा वादा

 
pm modi.webp

Satya Nadella News : ग्लोबल टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्या नडेला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने इस मुलाकात में डिजिटल इंडिया को साकार करने में मदद का वादा किया। नडेला ने कहा कि उनकी कंपनी डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने में अपना पूरा जोर लगाएगी।

 

नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सत्या नडेला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वादा किया है कि उनकी कंपनी डिजिटल इंडिया को मजबूती देने में भरपूर मदद करेगी। नडेला ने आज नई दिल्ली में भारतीय प्रधानमंत्री से मुलाकात की। इस मुलाकात में नडेला ने वादा किया कि डिजिटल इंडिया की संकल्पना को साकार करने में कंपनी भारत सरकार की मदद करेगी। नडेला भारत के चार दिन के दौरे पर आए हुए हैं। नडेला ने हमारे सहयोगी अखबार द इकनॉमिक टाइम्स (ET) से बातचीत में भारत में डिजिटल सेक्टर के विकास की रफ्तार पर हैरानी जातते हुए कहा कि ऐसी प्रगति दुनिया के किसी और देश में नहीं हो रही है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

डिजिटल इंडिया में पूरा दम लगाएगी माइक्रोसॉफ्ट
माइक्रोसॉफ्ट के शीर्ष अधिकारी नडेला ने प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात को गहरी समझ विकसित करने वाली बताया। उन्होंने डिजिटल ट्रांसफोर्मेशन के जरिए टिकाऊ एवं समावेशी आर्थिक वृद्धि पर सरकार के जोर की सराहना भी की। नडेला ने ट्वीट किया, 'डिजिटल रूपांतरण के जरिये टिकाऊ और समावेशी आर्थिक वृद्धि पर सरकार द्वारा गहराई से ध्यान देना प्रेरणादायी है। हम डिजिटल इंडिया की संकल्पना को साकार करने और दुनिया का मार्गदर्शक बनाने में भारत की मदद को उत्सुक हैं।' उन्होंने लिखा, 'गहरी समझ विकसित करने वाली मुलाकात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार।'

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला


यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

भारत दौरे पर हैं नडेला
नडेला देश में कई शहरों के दौरे पर हैं और ग्राहकों, स्टार्टअप, डेवलपर, शिक्षाविद, छात्रों तथा सरकार के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं। बुधवार को उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात कर डिजिटल क्षेत्र में शासन एवं सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर बात की थी। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर से भी मुलाकात की। नडेला ने भारत की सार्वजनिक भलाई के लिए सार्वजनिक डिजिटल अवसंचरना बनाने के लिए सराहना की और प्रौद्योगिकी तथा आर्थिक वृद्धि के जरिए समावेश और सशक्तीकरण लाने के महत्व को रेखांकित किया। माइक्रोसॉफ्ट प्रमुख ने जोर देकर कहा कि उनकी कंपनी की भारत के प्रति बहुत प्रतिबद्धता है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web