रॉयल एनफील्ड की मार्केट में सेंध लगाने की तैयारी में हीरो-हार्ले, जल्द लॉन्च करेगी 350cc की ये धांसू बाइक

हीरो कंपनी हार्ले के साथ मिलकर अपनी एक बेहतरीन बाइक को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ये बाइक रॉयल एनफील्ड की मार्केट पर कब्जा कर सकती है। हालांकि, यह बाइक 2024 तक उपलब्ध होगी।
नई दिल्ली। हार्ले-डेविडसन का भारतीय बाजार से बाहर निकलने का फैसला हीरो मोटोकॉर्प के लिए एक अवसर बन गया है। उनके सहयोग के अनुसार हीरो देश भर में हार्ले-डेविडसन बाइक्स की बिक्री और सर्विस पर ध्यान दे रही है। हीरो हार्ले डीलरशिप के नेटवर्क विस्तार का मैनेजमेंट भी कर रहा है। हीरो-हार्ले की साझेदारी में पूरी तरह से नई मोटरसाइकिलों का विकास भी शामिल है। इन नए प्रोडक्ट्स में से पहले की पुष्टि अब हीरो मोटोकॉर्प के सीएफओ निरंजन गुप्ता ने की है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
दरअसल, हीरो कंपनी हार्ले के साथ मिलकर अपनी एक बेहतरीन बाइक को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ये बाइक रॉयल एनफील्ड की मार्केट पर कब्जा कर सकती है। हालांकि, यह बाइक मार्च 2024 तक शोरूम में उपलब्ध होगी। हीरो-हार्ले नाम की यह बाइक 350cc सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड को कड़ी चुनौती देगी।
यह खबर भी पढ़ें: बेटी से मां को दिलाई फांसी, 13 साल तक खुद को अनाथ मानती रही 19 साल की बेटी, जाने क्या था मामला
हीरो-हार्ले की नई 350cc बाइक अभी डेवलपमेंट के एडवांस लेवल पर है। कंपनी की तैयारी है कि उसका नया प्रोडक्ट इतना अच्छा हो कि रॉयल एनफील्ड बाइक्स की फॉलोइंग और लोकप्रियता में सेंध लगाना संभव हो। हालांकि, इस समय हीरो-हार्ले 350cc बाइक के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। इसमें एक रेट्रो प्रोफाइल और हार्ले की सिग्नेचर डिजाइन एस्थेटिक्स होने की उम्मीद है।
न्यू 350cc बाइक इतिहास रच सकती है, क्योंकि यह मिडलवेट मोटरसाइकिल सेगमेंट में हार्ले की फिर से एंट्री करेगी। बता दें कि हार्ले ने 2021 में स्ट्रीट 750 और स्ट्रीट रॉड 750 को बंद कर दिया था।
यह खबर भी पढ़ें: शादी किए बगैर ही बन गया 48 बच्चों का बाप, अब कोई लड़की नहीं मिल रही
कुछ सालों में बढ़ा कंपटीशन
कुछ साल पहले 350cc सेगमेंट में उपलब्ध विकल्प काफी हद तक Royal Enfield बाइक्स तक ही सीमित थे। Honda, Jawa, Yezdi, Keeway और हाल ही में QJ Motor के नए प्रोडक्ट लॉन्च के साथ यह सेगमेंट बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धी बन गया है। यह अलग बात है कि 80% से अधिक बाजार हिस्सेदारी के साथ रॉयल एनफील्ड का दबदबा कायम है। वहीं, ट्रायम्फ और बजाज जैसे ओईएम भी 350cc सेगमेंट में अपनी बाइक्स को लॉन्च करने की उम्मीद कर रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा
अपना भी पोर्टफोलियो मजबूत कर रही हीरो
नई 350cc बाइक के अलावा हीरो अपने खुद के पोर्टफोलियो के विस्तार पर भी काम कर रहा है। Xpulse 400 और Xtreme 400S इस साल की शुरुआत में रोड टेस्टिंग में नजर आई थी। ये नई बाइक्स 421cc मोटर से लैस हो सकती हैं, जो अधिकतम 40bhp की अधिकतम पावर उत्पन्न करती है।
यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
हीरो-हार्ले की अपकमिंग बाइक का मुकाबला
हीरो-हार्ले की अपकमिंग बाइक की टक्कर TVS Apache RR310 और BMW G310RR जैसी बाइक्स से होगी। इसके अलावा यह प्राइस सेगमेंट में ADV KTM 390 Adventure, Yezdi Adventure, Royal Enfield Himalayan और BMW G310GS जैसी बाइक्स को कड़ा मुकाबला देगी।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप