स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा Coca-Cola? सामने आया सच, जानिए क्या है कंपनी की प्लानिंग

 
coca cola smartphone

Coco-Cola Mobile phone: क्या आप कोका-कोला का मोबाइल फोन खरीदना चाहेंगे? पिछले कुछ दिनों से कोका-कोला के एक फोन की फोटो वायरल हो रही है। अब इस फोटो और फोन की हकीकत सामने आ चुकी है। कोका-कोला और Realme मिलकर एक फोन ला रहे हैं। इसमें क्या कुछ होगा, इसकी जानकारी आधिकारिक नहीं हुई है। आइए जानते हैं इस फोन की डिटेल्स।

 

नई दिल्ली। पिछले दिनों Coca-Cola के स्मार्टफोन की एक तस्वीर सामने आई थी। इस फोटो के आने के बाद सवाल हो रहा था कि क्या Coca-Cola स्मार्टफोन लेकर आ रहा है? खैर इसका अंदाजा तो था कि ये एक मार्केटिंग कोलैबोरेशन है। यानी कोई स्मार्टफोन ब्रांड Coca-Cola के साथ मिलकर एक डिवाइस लेकर आएगा। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

अब इस राज से पर्दा उठ गया है। Coca-Cola और Realme मिलकर एक नया फोन लेकर आ रहे हैं, जिसकी तस्वीर पिछले दिनों लीक हुई थी। कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन (नई ब्रांडिंग वाले) की एक माइक्रोसाइट भी जारी की है। इस पर Really refreshing, Cheers for Real जैसे वर्ड्स मिलेंगे। 

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

क्या है Coca-Cola स्मार्टफोन की हकीकत?
साथ ही Realme mascot भी दिख रहा है, जो कोका-कोला ड्रिंक से कवर्ड है। इन सब के बाद ये तो साफ हो गया है कि रियलमी और Coca-Cola एक फोन लेकर आ रहे हैं। अब सवाल है कि ये फोन कौन सा होगा? रियलमी इंडिया के CEO ने एक स्मार्टफोन की फोटो शेयर की है। 

ये स्मार्टफोन Realme 10 4G या Realme 10 5G हो सकता है। संभव है कि कंपनी कोई नया स्मार्टफोन लॉन्च करे, जिसका डिजाइन काफी हद तक Realme 10 जैसा हो। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस फोन को साल 2023 की पहली तिमाही में लॉन्च कर सकती है।


यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

क्या हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन्स? 
कयास हैं कि कंपनी Realme 10 4G का स्पेशल एडिशनल Coca-Cola फोन के रूप में लॉन्च कर सकता है। फोन के स्पेसिफिकेशन्स Realme 10 4G वाले ही होंगे। हैंडसेट में 6.5-inch का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है।

स्मार्टफोन MediaTek Helio G99 प्रोसेसर के साथ आ सकता है, जिसमें 8GB RAM मिलेगा। फोन Android 13 पर बेस्ड Realme UI के साथ आता है। इसमें 50MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है।

फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web