6 एयरबैग वाली 5 सबसे अफोर्डेबल कारें, सुरक्षित रखेंगी आपको हमेशा, 8 से 10 लाख रुपए के बीच कीमत

 
air bags

कार खरीदने से पहले इन दिनों उसकी सेफ्टी रेटिंग को जरूर चेक किया जाता है। जब बात सेफ्टी फीचर्स की आती है तो एयरबैग सबसे जरूरी हो जाते हैं। एक्सीडेंट के वक्त एयरबैग ही इंसान को बचाने का काम करते हैं।

 

नई दिल्ली। कार खरीदने से पहले इन दिनों उसकी सेफ्टी रेटिंग को जरूर चेक किया जाता है। जब बात सेफ्टी फीचर्स की आती है तो एयरबैग सबसे जरूरी हो जाते हैं। एक्सीडेंट के वक्त एयरबैग ही इंसान की जान बचाने का काम करते हैं। ये जितने ज्यादा होंगे पैसेंजर की सेफ्टी भी उतनी बढ़ जाती है। पहले कारों में सिर्फ ड्राइवर साइड एयरबैग आता था। फिर इसे फ्रंट पैसेंजर के लिए भी कर दिया गया। अब कारों में कर्टेन एयरबैग्स भी आने लगे हैं। बता दें कि 1 अक्टूबर, 2023 से कारों में 6 एयरबैग का नियम लागू होने जा रहा है। ऐसे में आप कोई ऐसी अफोर्डेबल कार देख रहे हैं जिसमें 6 एयरबैग्स मिलते हैं, तब हम 5 कारों की लिस्ट दिखा रहे हैं। इनकी कीमत 8 से 10 लाख के बीच में हैं।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

1. Hyundai Grand i10 Nios
कीमत: 7.95 से 8.51 लाख रुपए तक: अब ये हैचबैक 6 एयरबैग के साथ आने लगी है। इसमें चार पैसेंजर और कर्टेन एयरबैग शामिल हैं। Grand i10 Nios एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83hp का पावर और 114Nm का टार्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB-C चार्जिंग पोर्ट, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग समेत अन्य फीचर्स मिलते हैं। इसमें क्रूज कंट्रोल, ESC, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।

यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!

2. Maruti Suzuki Baleno
कीमत: 8.38 से 9.88 लाख रुपए तक: मारुति की प्रीमिय हैचबैक बलेनो भी अब जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स से लैस हो चुकी है। इसके जेटा और अल्फा ट्रिम्स में छह एयरबैग मिलते हैं। बाकी सभी ट्रिम्स में सिर्फ दो एयरबैग्स मिलते हैं। बलेनो के CNG पावरट्रेन के साथ छह एयरबैग मिलते हैं। इसमें 1.2-लीटर इंजन मिलता है जो पेट्रोल मोड में 90hp और 113Nm और CNG मोड में 77.5hp और 98.5Nm जनरेट करता है। दोनों को 5-स्पीड मैनुअल से जोड़ा गया है, लेकिन पेट्रोल वर्जन में 5-स्पीड AMT भी मिलता है।

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

3. Hyundai Aura
कीमत: 8.61 लाख रुपए: ग्रैंड i10 निओस की तरह ऑरा में भी केवल टॉप-स्पेक SX (O) ट्रिम में छह एयरबैग मिलते हैं। अन्य सभी वेरिएंट में सिर्फ चार एयरबैग मिलते हैं। यह उसी 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा ऑपरेटेड है जो 83hp और 114Nm का टार्क पैदा करता है। इस ट्रिम में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। फेसलिफ्टेड ऑरा लाइट कंट्रोल्स और स्मूथ इंजन के साथ बेहद यूजर फ्रेंडली है। ये कई यूजफुल फीचर्स से भी लैस है। साथ ही, इसका इंटीरियर ज्यादा प्रीमियम है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

4. Toyota Glanza
कीमत: 8.63 से 10 लाख रुपए तक: जिस प्लेटफॉर्म पर बलेनो को तैयार किया गया है, टोयोटा ग्लैंजा भी उसी पर तैयार हुई है। इसी वजह से इस कार में भी छह एयरबैग मिलते हैं। मारुति की तरह इसमें CNG पावरट्रेन के साथ छह एयरबैग भी मिलते हैं। इसमें वही 1.2-लीटर इंजन मिलता है जो पेट्रोल मोड में 90hp और 113Nm और CNG मोड में 77hp और 98.5Nm का टार्क पैदा करता है। दोनों में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है, जबकि पेट्रोल में 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स मिलता है। ये ग्लैंजा का सेकेंड जनरेशन मॉडल है।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

5. Hyundai i20
कीमत: 9.77 से 11.88 लाख रुपए तक:
हुंडई की प्रीमियम हैचबैक i20 के Asta (O) में छह एयरबैग मिलते हैं। हैचबैक को पिछले साल पुराने टेस्टिंग प्रोटोकॉल के तहत 3-स्टार GNCAP रेटिंग मिली थी। i20 में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं। पहला 1.2-लीटर पेट्रोल 83hp (CVT के साथ 88hp) पावर और 115Nm टॉर्क देता है। दूसरा 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन जो 120hp का पावर और 172Nm का टॉर्क देता है। इसमें क्रूज कंट्रोल, ESC, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web