Explore

Search

January 28, 2026 11:09 am

प्रयागराज में एयर फोर्स का ट्रेनी विमान क्रैश होकर तालाब में गिरा, छात्रों ने पायलट को किया रेस्क्यू-

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज 21 जनवरी 2026 को दोपहर करीब 12 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। भारतीय वायुसेना (IAF) का एक ट्रेनी माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट रूटीन ट्रेनिंग उड़ान (ट्रेनिंग सॉर्टी) के दौरान अचानक संतुलन खो बैठा और शहर के बीचों-बीच केपी कॉलेज के पीछे स्थित एक तालाब में जा गिरा। हादसे की तेज आवाज सुनकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन अच्छी खबर यह है कि विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई।

हादसा कैसे हुआ? विमान प्रयागराज के एयर फोर्स स्टेशन बामरौली से उड़ान भरकर सामान्य ट्रेनिंग पर था। उड़ान के दौरान अचानक इंजन में तकनीकी खराबी आई या संतुलन बिगड़ गया, जिसके कारण यह नीचे की ओर आया और तालाब में क्रैश हो गया। कुछ रिपोर्ट्स में इमरजेंसी पैराशूट के इस्तेमाल का भी जिक्र है, जिससे बड़ा हादसा टल गया। यह घटना माघ मेले से महज 3 किलोमीटर दूर हुई, जहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

रेस्क्यू ऑपरेशन हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग, छात्र और पुलिस-प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। केपी कॉलेज के छात्रों और स्थानीय निवासियों ने तालाब में कूदकर पायलटों को दलदल से बाहर निकाला। फायर ब्रिगेड, पुलिस और वायुसेना की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। विमान को तालाब से निकालने की कोशिश जारी है ताकि जांच हो सके।

आधिकारिक बयान भारतीय वायुसेना के प्रवक्ता (प्रयागराज क्षेत्र) विंग कमांडर देबार्थो धर ने बताया कि यह दो-सीटर माइक्रोलाइट ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट था। हादसे के कारणों की गहन जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल कोई नागरिक हताहत या संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा है।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर