Explore

Search

January 28, 2026 6:55 am

IND vs NZ 3rd ODI: न्‍यूजीलैंड ने भारत में पहली बार जीती वनडे सीरीज, विराट कोहली का शतक गया बेकार

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर/नई दिल्ली। डैरेल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) के शानदार शतकों की बदौलत न्यूजीलैंड ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे में भारत को 41 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। यह न्यूजीलैंड की भारत में पहली वनडे सीरीज जीत है, जो क्रिकेट इतिहास में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 337 रन बनाए। टीम की शुरुआत खराब रही और 58 रन पर 3 विकेट गिर गए, लेकिन डैरेल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने चौथे विकेट के लिए 219 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। मिचेल ने 131 गेंदों पर 15 चौके और 3 छक्कों की मदद से 137 रन बनाए, जबकि फिलिप्स ने 88 गेंदों पर 9 चौके और 3 छक्कों से 106 रन ठोके। अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने 3-3 विकेट लिए, लेकिन कीवी टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया।

जवाब में भारत की शुरुआत भी कमजोर रही और 71 रन पर 4 विकेट गिर गए। विराट कोहली ने एक बार फिर कमाल दिखाते हुए 54वां वनडे शतक लगाया और 124 रनों की शानदार पारी खेली। निचले क्रम में नितीश रेड्डी (53) और रिंकू सिंह (52) ने भी योगदान दिया, लेकिन भारत 46 ओवर में 296 रन पर ऑलआउट हो गया। क्रिस्टियन क्लार्क और जैकब फाउल्क्स ने 3-3 विकेट चटकाए।

डैरेल मिचेल को मैन ऑफ द मैच और सीरीज का प्लेयर चुना गया, जिन्होंने पूरे सीरीज में 352 रन बनाए। इंदौर में यह भारत की पहली वनडे हार है, जहां पहले यहां भारत अजेय रहा था। न्यूजीलैंड की यह जीत चोटिल खिलाड़ियों के बावजूद आई, जो उनकी टीम की गहराई और दृढ़ता को दर्शाती है।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर