Explore

Search

January 28, 2026 6:55 am

7 जनवरी से 3 फरवरी तक ओपन-आर्ट गैलरी बनेगा जयपुर:शहर के अलग-अलग लोकशन पर लगेंगे इंटरैक्टिव आर्ट वर्क ‘ताक-झांक’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026 में इस बार किताबें और साहित्यिक सत्रों के साथ-साथ कला भी लोगों की जुबान पर छाई रही। क्लार्क्स अमेर होटल में 15 से 19 जनवरी तक आयोजित इस विश्व प्रसिद्ध उत्सव में जयपुर आर्ट वीक की ओर से लगाया गया एक आकर्षक आर्ट इंस्टॉलेशन विजिटर्स का प्रमुख आकर्षण बना।

फेस्टिवल एरिया में स्थापित यह इंटरैक्टिव आर्ट वर्क लगातार लोगों को अपनी ओर खींचता रहा। सत्रों के बीच लोग रुक-रुककर इस कृति को करीब से निहारते, उसकी बारीकियों पर चर्चा करते और फोटो खिंचवाते नजर आए। जयपुर आर्ट वीक (एडिशन 5.0) ने जेएलएफ के साथ विशेष सहयोग किया, जिसके तहत आर्ट वीक का एक प्रीव्यू यहां प्रस्तुत किया गया। यह इंस्टॉलेशन स्टेनलेस स्टील, दर्पण, एल्यूमिनियम और रंग-बिरंगे कांच से तैयार किया गया था, जो कैलिडोस्कोप जैसे बदलते रंगीन पैटर्न बनाता था, जिससे दर्शकों में उत्सुकता और आश्चर्य का माहौल बना रहा।

जयपुर आर्ट वीक के आयोजकों (पब्लिक आर्ट्स ट्रस्ट ऑफ इंडिया) के अनुसार, यह सहयोग समकालीन कला को साहित्य के साथ जोड़ने का प्रयास था, जो शहर की समृद्ध विरासत को आधुनिक अभिव्यक्ति से जोड़ता है। फेस्टिवल में आने वाले हजारों विजिटर्स ने इसे ‘कला की ताक-झांक’ का नाम दिया, जो सेशन के बीच एक ब्रेक के रूप में भी लोगों को रचनात्मक ऊर्जा देता रहा।

आर्ट वीक का मुख्य आयोजन 27 जनवरी से 3 फरवरी 2026 तक शहर भर में विभिन्न लोकेशन्स पर होगा, जहां और भी कई इंटरैक्टिव इंस्टॉलेशन्स, प्रदर्शनियां और कलाकारों की बातचीत देखने को मिलेगी। जेएलएफ 2026 में इस आर्ट एलीमेंट ने साबित कर दिया कि साहित्य और कला का संगम कितना प्रभावशाली हो सकता है।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर