Explore

Search

January 28, 2026 9:30 am

Reliance Industries Q3 result : रिलायंस इंडस्ट्रीज के Q3 परफॉर्मेंस में दिखी चौतरफा मज़बूती, नतीजों की अहम बातें

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही (Q3 FY26, अक्टूबर-दिसंबर 2025) के मजबूत नतीजे जारी किए हैं। कंपनी ने सभी प्रमुख बिजनेस वर्टिकल्स में अच्छा प्रदर्शन दिखाया, जिससे कुल रेवेन्यू में डबल-डिजिट ग्रोथ दर्ज हुई।

मुख्य हाइलाइट्स:

  • कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 10% से अधिक बढ़कर लगभग ₹2.94 लाख करोड़ (कुछ रिपोर्ट्स में ₹2.69 लाख करोड़ ऑपरेशंस से) पहुंच गया।
  • नेट प्रॉफिट मामूली बढ़ोतरी के साथ ₹18,645 करोड़ से ₹22,290 करोड़ (pre-minority) के बीच रहा, जबकि EBITDA में 6% की ग्रोथ देखी गई।
  • जियो प्लेटफॉर्म्स ने सबसे मजबूत प्रदर्शन किया – रेवेन्यू में 13% की सालाना बढ़ोतरी, प्रॉफिट में 11% उछाल, 5G सब्सक्राइबर्स 25 करोड़ से अधिक हो गए, और ARPU में सुधार जारी।
  • रिलायंस रिटेल और ऑयल-टू-केमिकल्स (O2C) बिजनेस में भी 8% से ज्यादा की सालाना ग्रोथ दर्ज हुई। O2C में मजबूत रिफाइनिंग मार्जिन और ऑपरेशनल दक्षता से फायदा मिला।
  • मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी AI और न्यू एनर्जी जैसे नए क्षेत्रों में नई वैल्यू क्रिएशन की फेज में प्रवेश कर रही है, और सभी बिजनेस में ऑपरेशनल रेजिलिएंस दिखी है।

यह प्रदर्शन त्योहारी सीजन, डिजिटल सर्विसेज की मजबूती और O2C में सुधार से समर्थित रहा। रिलायंस की विविधता और स्केल ने चुनौतियों के बावजूद स्थिर ग्रोथ सुनिश्चित की।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर