Explore

Search

January 28, 2026 7:12 am

सिंगर B Praak को मिली जान से मारने की धमकी, मांगी 10 करोड़ की फिरौती

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

मशहूर पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर बी प्राक (B Praak) को हाल ही में जान से मारने की धमकी मिली है, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है। यह मामला जनवरी 2026 के पहले हफ्ते का है और कई विश्वसनीय न्यूज़ सोर्सेज में रिपोर्ट किया गया है।

मुख्य विवरण:

  • धमकी सीधे बी प्राक को नहीं, बल्कि उनके करीबी दोस्त और पंजाबी सिंगर दिलनूर (Dilnoor) को दी गई।
  • 5 जनवरी को दिलनूर को विदेशी नंबर से दो मिस्ड कॉल आए, जिन्हें उन्होंने नहीं उठाया।
  • 6 जनवरी को एक और विदेशी नंबर से कॉल आया। दिलनूर ने कॉल उठाया, लेकिन बात संदिग्ध लगने पर फोन काट दिया।
  • इसके तुरंत बाद एक वॉइस मैसेज (ऑडियो) भेजा गया, जिसमें कॉलर ने खुद को आरजू बिश्नोई (Arju Bishnoi) बताया, जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा होने का दावा करता है। मैसेज में कहा गया:
    • “बी प्राक को मैसेज कर दो कि 10 करोड़ रुपये चाहिए। एक हफ्ते का समय है।”
    • “किसी भी देश में भाग जाओ, लेकिन उसके साथ कोई भी मिला तो नुकसान कर देंगे।”
    • “फेक मत समझना, नहीं तो मिट्टी में मिला देंगे।”
  • दिलनूर ने उसी दिन मोहाली पुलिस के SSP को लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, जिसमें विदेशी नंबर ट्रेस करने और ऑडियो फॉरेंसिक की जा रही है।

संदर्भ और अपडेट:

यह खबर 16-17 जनवरी 2026 को प्रमुख हिंदी और इंग्लिश मीडिया में छपी, जैसे Times Now Navbharat, Amar Ujala, NDTV, News18, India TV, ABP News आदि। पुलिस जांच जारी है, और बी प्राक की सुरक्षा को लेकर एहतियात बरती जा रही है।

संगीत जगत में इस तरह की धमकियां चिंता का विषय बनी हुई हैं, खासकर पंजाबी इंडस्ट्री में जहां पहले भी कुछ सेलिब्रिटीज को इसी गैंग से धमकियां मिल चुकी हैं। फिलहाल कोई गिरफ्तारी या आगे की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन मामला गंभीर माना जा रहा है।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर