नई दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में दरगाह फैज-ए-इलाही (या फैज-ए-इलाही मस्जिद) के पास MCD का अतिक्रमण हटाओ अभियान वाकई चुनौतीपूर्ण रहा। दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देश पर 6-7 जनवरी 2026 की दरमियानी रात शुरू हुई इस कार्रवाई में करीब 30-32 बुलडोजर लगाए गए।
अतिक्रमण इतने मजबूत थे कि दीवारें तोड़ने में काफी समय लगा और कर्मचारियों को मेहनत करनी पड़ी। आपके बताए अनुसार तीन बुलडोजर एक दीवार पर लगे, जबकि कुल मिलाकर बड़ी संख्या में मशीनें इस्तेमाल हुईं।
अधिकारियों का कहना है कि मस्जिद/दरगाह को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, केवल अवैध अतिक्रमण (जैसे बारात घर, डिस्पेंसरी, दुकानें) हटाए गए। कार्रवाई बाद मलबा हटाने का काम भी जारी रहा।






