Explore

Search

January 29, 2026 1:41 am

श्री माता वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज की मान्यता रद, मेडिकल आयोग ने पाई कई कमियां

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जम्मू, 7 जनवरी 2026: राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस (SMVDIME) की एमबीबीएस कोर्स चलाने की मान्यता तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी है। यह फैसला 2 जनवरी 2026 को हुए आकस्मिक निरीक्षण में संस्थान में कई गंभीर कमियां पाए जाने के बाद लिया गया।

NMC के मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड (MARB) ने संस्थान को 2025-26 सत्र के लिए 50 एमबीबीएस सीटों की अनुमति दी थी, जो अब वापस ले ली गई है। निरीक्षण रिपोर्ट में मुख्य कमियां इस प्रकार पाई गईं:

  • शिक्षण फैकल्टी में 39% की कमी।
  • ट्यूटर, डेमॉन्स्ट्रेटर और सीनियर रेजिडेंट्स की अपर्याप्त संख्या।
  • नैदानिक सामग्री (क्लिनिकल मटेरियल) और बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण खामियां।
  • न्यूनतम मानकों का गंभीर उल्लंघन।

NMC ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम, 2019 की धारा 28(7) के तहत की गई है, जो आकस्मिक निरीक्षण का प्रावधान करती है।

छात्रों के भविष्य पर असर: कॉलेज में वर्तमान में पढ़ रहे छात्रों की चिंता को देखते हुए NMC ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि सभी छात्रों को प्रदेश के अन्य मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेजों में सुपरन्यूमेरी सीटों पर समायोजित किया जाए। इससे किसी भी छात्र की एमबीबीएस सीट प्रभावित नहीं होगी और उनकी पढ़ाई जारी रहेगी।

यह फैसला ऐसे समय में आया है जब कॉलेज पहले से ही एमबीबीएस प्रवेशों को लेकर विवादों में घिरा हुआ था। पहले बैच की 50 सीटों में अधिकांश छात्रों के चयन पर कुछ हिंदू संगठनों ने विरोध जताया था, हालांकि NMC ने मान्यता रद्द करने का आधार केवल तकनीकी और ढांचागत कमियां बताया है।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर