Explore

Search

January 29, 2026 1:41 am

राजस्थान में कोहरे का कहर: सड़क, रेल और हवाई यातायात पर भारी असर

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर, 7 जनवरी 2026: राजस्थान में घने कोहरे और शीतलहर का प्रकोप जारी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में घने से अति घने कोहरे की चेतावनी जारी की है, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई है। आज सुबह कई इलाकों में विजिबिलिटी मात्र 50-200 मीटर तक रही, जिससे यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई।

कोहरे के कारण सड़क मार्गों पर वाहन रेंगते नजर आए। जयपुर-दिल्ली हाईवे सहित प्रमुख राजमार्गों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। कई जगहों पर वाहन चालकों को फॉग लाइट्स का सहारा लेना पड़ा, फिर भी दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। राज्य के उत्तरी और पूर्वी जिलों जैसे सीकर, अलवर, भरतपुर, चूरू और बीकानेर में कोहरा सबसे घना रहा।

रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है। कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जबकि कुछ को रद्द करना पड़ा। उत्तर भारत में कोहरे के चलते रेलवे ने यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

हवाई सेवा पर भी कोहरे का असर पड़ रहा है। जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कई उड़ानें देरी से उड़ीं या डायवर्ट की गईं। यात्रियों को एयरलाइंस से अपडेट लेने की सलाह दी गई है।

IMD के अनुसार, यह स्थिति अगले कुछ दिनों तक बनी रह सकती है। पूर्वी राजस्थान में 6-10 जनवरी तक शीतलहर और कोल्ड डे की स्थिति रहेगी, जबकि पश्चिमी राजस्थान में घना कोहरा 8-10 जनवरी तक जारी रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 4-6 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर