Explore

Search

January 29, 2026 4:14 am

Earthquake Today: सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटके, नींद से जाग गए सारे लोग, घरों से निकल कर भागे

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

गुवाहाटी: सोमवार सुबह तड़के असम के मोरीगांव जिले में 5.1 तीव्रता के भूकंप ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, यह भूकंप 5 जनवरी 2026 को सुबह 4:17 बजे दर्ज किया गया। भूकंप का केंद्र मोरीगांव जिले में था, जहां अक्षांश 26.37°N और देशांतर 92.29°E पर 50 किलोमीटर की गहराई में कंपन हुआ।

भूकंप के तेज झटके असम के कई जिलों जैसे गुवाहाटी, नागांव, कामरूप और आसपास के इलाकों में महसूस किए गए। पड़ोसी राज्य मेघालय की राजधानी शिलांग सहित अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में भी कंपन महसूस हुआ। सुबह के समय अचानक आए इन झटकों से लोग नींद से जागकर घरों से बाहर निकल आए, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।

राहत की बात यह है कि अब तक किसी जान-माल के नुकसान या बड़े क्षति की कोई सूचना नहीं मिली है। अधिकारियों ने कहा कि स्थिति सामान्य है और किसी तरह की आपातकालीन रिपोर्ट नहीं आई। पूर्वोत्तर भारत भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र में आता है, इसलिए ऐसे कंपन यहां आम हैं।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर