Explore

Search

January 15, 2026 3:00 pm

प्रिया सेवरा बनीं ‘मिस इंडिया मॉडल ऑफ द ईयर’:फाइनल में पहुंची थीं 30 लड़कियां, बॉलीवुड कलाकार भी शामिल हुए; पढ़ें जयपुर की प्रमुख खबरें

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर, 04 जनवरी 2026: गुलाबी नगरी जयपुर एक बार फिर सौंदर्य और प्रतिभा के रंगों से सराबोर हो गई। मानसरोवर स्थित प्रतिष्ठित ईडन गार्डन रिसोर्ट में ‘मॉडल ऑफ द ईयर 2025-26’ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से आईं सुंदरियों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया।

इस रोमांचक मुकाबले में प्रिया सेवरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ‘मिस इंडिया मॉडल ऑफ द ईयर 2025-26’ का प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम कर लिया। प्रिया ने रैंप वॉक, टैलेंट राउंड और प्रश्नोत्तर सत्र में अपनी बेमिसाल ग्रेस, स्टाइल और बुद्धिमत्ता से जूरी सदस्यों सहित सभी दर्शकों का दिल जीत लिया।

आयोजन में विभिन्न राउंड्स जैसे ट्रेडिशनल वियर, वेस्टर्न वियर और इवनिंग गाउन में प्रतिभागियों ने फैशन की दुनिया के नवीनतम ट्रेंड्स को रैंप पर उतारा। प्रिया सेवरा की जीत ने न केवल उन्हें नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया, बल्कि राजस्थान की बेटियों की प्रतिभा को एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर उजागर किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और जूरी सदस्यों ने विजेताओं को ताज पहनाकर और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। आयोजकों ने बताया कि यह प्रतियोगिता युवा मॉडल्स को मंच प्रदान करने के साथ-साथ आत्मविश्वास और व्यक्तित्व विकास पर जोर देती है।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर