फिल्मी सितारे कभी-कभी सीन में इतना डूब जाते हैं कि शूटिंग के बीच रील और रियल का फर्क मिट जाता है. वे डायरेक्टर के कट बोलने के बावजूद सीन शूट करते रहते हैं. ऐसी कुछ घटनाएं हिंदी फिल्मों में रिकॉर्ड हुईं, जो आगे चलकर यादगार पलों और विवादों में तब्दील हो गईं. आइए, ऐसे ही कुछ यादगार मोमेंट के बारे में जानते हैं.

नरगिस फाखरी के साथ गाने ‘गलत बात है’ को शूट करते वक्त वरुण धवन अपना आपा खो बैठे थे. शूट के बीटीएस वीडियो से पता चला कि वरुण धवन, पिता-डायरेक्टर डेविड धवन के बार-बार कट कहने के बावजूद नरगिस फाखरी को किस करते रहे.

वरुण धवन किरदार में इतना डूबे हुए थे कि नरगिस भी उनकी हरकतों को देखकर हंसने लगीं. वह पल सहज और लाजवाब बन गया. वीडियो तब वायरल हो गया था.

फिल्म ‘काला पत्थर’ की शूटिंग के समय अमिताभ बच्चन पुरी तरह ‘एंग्री यंग मैन’ के अवतार में आ गए थे. वे यश चोपड़ा के कट बोलने के बाद भी शत्रुघ्न सिन्हा को एक फाइट सीन में मारते रहे. मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, तब शशि कपूर ने बीच-बचाव किया था और बिग बी को शांत किया था.

फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के कबूतरों को दाना डालने के सीन में शाहरुख खान ने अपना ही स्टाइल अपना लिया था. कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान सीन खत्म होने के बाद भी कबूतरों को मजेदार अंदाज में बुलाते रहे. वह पल अजीब था, लेकिन मजेदार और असली लग रहा था, इसलिए मेकर्स ने इसे फिल्म के फाइनल कट में जगह दी.

फिल्म ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ में फरहान और अभय भगवती वाले सीन में मजाक करना जारी रखते हैं. उनकी मजेदार बातें सुनकर कैटरीना कैफ बार-बार हंसी थीं. डायरेक्टर ने भी अपना कैमरा बंद नहीं किया, जिसका रिजल्ट भी शानदार रहा.
विनोद खन्ना ने अपनी फिल्मों में कई यादगार रोमांटिक सीन दिए हैं. मगर फिल्म ‘दयावान’ में माधुरी दीक्षित के साथ उनका रोमांटिक सीन दर्शकों के दिलों मे हमेशा के लिए बस गया था. दरअसल, उस रोमांटिक सीन की शूटिंग के वक्त विनोद खन्ना इतना डूब गए थे कि उन्होंने माधुरी दीक्षित के होंठ काट लिए थे.

फिल्म ‘अंजाना सफर’ की शूटिंग के वक्त एक्ट्रेस रेखा को खराब अनुभव हुआ था. दरअसल, डायरेक्टर राजा नवाथे ने रेखा को बिना बताए हीरो बिस्वजीत चटर्जी के साथ उनका एक किस सीन शूट कर दिया. रेखा तड़पती रही और हीरो उन्हें जबरन किस करता रहा. रेखा की बायोग्राफी में इस किस्से का जिक्र है.






