Explore

Search

January 28, 2026 8:04 am

भारतीय टीम का स्कोर 200 के पार, कनिष्क चौहान क्रीज पर जमे

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

एसीसी मेन्स अंडर-19 एशिया कप 2025 के मैच नंबर-5 में आज 14 दिसंबर भारत का मुकाबला पाकिस्तान से है. ग्रुप-ए का यह मुकाबला दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में है. मुकाबले में भारतीय टीम टॉस हार कर पहले बैटिंग कर रही हैं. भारत का स्कोर 39 ओवर के बाद 210-7 है. हेनिल पटेल और कनिष्क चौहान क्रीज पर हैं. बारिश के चलते मैच 49-49 ओवरों का कर दिया गया है.

भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात UAE पर 234 रनों से पराजित किया. दूसरी ओर पाकिस्तानी टीम ने अपने पहले मैच में मलेशिया को 297 रनों से रौंद दिया था. भारत-पाकिस्तान मैच से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए…

भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. भारत ने 29 रनों के स्कोर पर पहला विकेट खो दिया. वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 5 रन बना सके और उन्हें मोहम्मद सैयाम ने कॉट एंड बोल्ड आउट किया. इसके बाद आयुष म्हात्रे और एरॉन जॉर्ज के बीच दूसरे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी हुई. आयुष ने 4 चौके और तीन छक्के की मदद से 25 गेंदों पर 38 रन बनाए. आयुष का विकेट भी सैयाम ने लिया. विहान मल्होत्रा 12 और वेदांत त्रिवेदी 7 रन ने निराश किया. वेदांत के आउट होने के समय भारत का स्कोर 113/4 था.

इसके बाद एरॉन जॉर्ज और अभिज्ञान कुंडू ने मिलकर भारतीय इनिंग्स को संभाला. दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की. इस पार्टनरशिप के दौरान जॉर्ज ने 8 चौके की मदद से 57 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूर की. जॉर्ज और कुंडू दोनों को अब्दुल सुभान ने एक ही ओवर में आउट किया. जॉर्ज ने 12 चौके और एक छक्के की मदद से 88 गेंदों पर 85 रन बनाए. जबकि कुंडू के बल्ले से 22 रन निकले.

 आयुष म्हात्रे कप्तान,  एरॉन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल.

उस्मान खान, समीर मिन्हास, अली हसन बलूच, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसन, नकाब शफीक, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सय्याम, अली रजा.

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर सबकी निगाहें थीं. 14 साल के वैभव ने यूएई के खिलाफ महज 95 गेंदों पर 171 रन बना दिए थे. एसीसी मेन्स अंडर-19 एशिया कप 2025 वनडे फॉर्मेट में खेला जा रहा है. आगामी आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप को देखते हुए ये टूर्नामेंट भारतीय टीम के लिए बेहद अहम है.

अंडर-19 एशिया कप 2025 में भारत को पाकिस्तान, मलेशिया और यूएई के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है. वहीं ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें शामिल हैं. दोनों ग्रुप से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी. टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 21 दिसंबर को खेला जाएगा.

 आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा ​​(उप-कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरॉन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलान ए. पटेल, नमन पुष्पक, डी. दीपेश, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह और उधव मोहन
स्टैंडबाय: राहुल कुमार, जे हेमचूडेशन, आदित्य रावत और बीके किशोर.

12 दिसंबर: बनाम यूएई, आईसीसी एकेडमी ग्राउंड, दुबई, (भारत 234 रनों से जीता)
14 दिसंबर: बनाम पाकिस्तान, आईसीसी एकेडमी ग्राउंड, दुबई
16 दिसंबर: बनाम मलेश‍िया, द सेवन्स, दुबई

19 दिसंबर: पहला सेमीफाइनल (A1 vs B2), आईसीसी एकेडमी ग्राउंड, दुबई
19 दिसंबर: दूसरा सेमीफाइनल (B1 vs A2), द सेवन्स, दुबई
21 दिसंबर: फाइनल, आईसीसी एकेडमी ग्राउंड, दुबई

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर