Explore

Search

December 12, 2025 3:16 pm

जयपुर के बाद अब टोंक में भी दिखा लेपर्ड, स्थानीय लोगों में डर का माहौल

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

इस घटना के दौरान किलेश्वर चौक और आसपास के क्षेत्र में लोग अपनी टॉर्चों की मदद से पूरी रात पैंथर पर नजर रखते रहे. इससे पहले भी इसी इलाके की जैन नसियां में इसकी मूवमेंट देखी गई थी. टोडारायसिंह कस्बे के पास स्थित श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर परिसर में शाम 6:18 बजे पैंथर को घूमते हुए CCTV कैमरे में कैद किया गया. फुटेज सामने आने के बाद जैन समाज के लोगों में डर का माहौल है, क्योंकि रोजाना पूजा-अर्चना के लिए जाने वाले श्रद्धालु अब हमले की आशंका से चिंतित हैं.

निवाई के बहड़ गांव में पैंथर की वापसी

निवाई उपखंड के बहड़ गांव में भी पैंथर की दोबारा मूवमेंट देखी गई. एक किसान ने इसे अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया. लगातार सक्रियता के चलते किसान रात की सिंचाई रोकने पर मजबूर हो गए हैं. बताया जा रहा है कि पैंथर गांव के कई मवेशियों का शिकार भी कर चुका है. वन विभाग की टीम इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है और ग्रामीणों से रात में खेतों में अकेले न जाने की अपील की गई है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि तीन साल पहले वन विभाग ने बीसलपुर क्षेत्र के पहाड़ों में एक नर और एक मादा पैंथर छोड़े थे. अब आशंका जताई जा रही है कि इनकी संख्या बढ़ गई है और पूरा कुनबा अब आबादी वाले क्षेत्रों की ओर आ रहा है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर