Explore

Search

December 22, 2025 3:47 pm

जयपुर के समाजसेवी जिनेश कुमार जैन को दिल्ली में मिलेगा Parliamentary Award 2025

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

नई दिल्ली, 8 दिसंबर 2025

राजस्थान की राजधानी जयपुर के प्रख्यात समाजसेवी श्री जिनेश कुमार जैन को आगामी 22 दिसंबर 2025 को नई दिल्ली में भव्य समारोह में प्रतिष्ठित Parliamentary Award 2025 से सम्मानित किया जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय वेलफेयर ह्यूमन राइट फाउंडेशन एवं एप्सिलॉन ऑर्गेनाइजेशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस राष्ट्रीय सम्मान समारोह में श्री जैन को शिक्षा, मानव सेवा, खेल (विशेषकर शतरंज) के प्रचार-प्रसार, जनकल्याणकारी कार्यों तथा निःस्वार्थ समाजसेवा के लिए यह सम्मान प्रदान किया जा रहा है।

इस अवसर पर उन्हें Golden Voice of Delhi Award 2025 के साथ-साथ Parliamentary Award 2025 भी दिया जाएगा। समारोह दिल्ली के किसी प्रतिष्ठित सभागार में आयोजित होगा जिसमें देशभर से चुनिंदा समाजसेवी, शिक्षाविद्, कलाकार, सांस्कृतिक हस्तियां एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता सम्मानित होंगे।

आयोजन के मुख्य संयोजक डॉ. कबीर टाइगर ने बताया कि,

“यह सम्मान उन दुर्लभ व्यक्तित्वों को समर्पित है जो बिना किसी स्वार्थ के राष्ट्रहित और समाजहित में जी-जान से जुटे हैं। श्री जिनेश कुमार जैन जी लंबे समय से शिक्षा, खेल और सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य कर रहे हैं। उनका सम्मान पूरे राजस्थान के लिए गर्व की बात है।”

श्री जिनेश कुमार जैन राजस्थान में पहले से ही कई राज्य स्तरीय सम्मानों से सम्मानित हो चुके हैं। अब राष्ट्रीय मंच पर यह सम्मान जयपुर ही नहीं, समूचे राजस्थान का मान बढ़ाने वाला सिद्ध होगा।

राजस्थान के सामाजिक एवं खेल जगत ने श्री जैन को हार्दिक बधाई दी है और इसे प्रदेश की गौरवशाली परंपरा का हिस्सा बताया है।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर